नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोना गुरुवार को 36 रुपये की मामूली बढ़त के साथ 47,509 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। कारोबार में दिल्ली में सोना 47,473 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। पिछले कारोबार में चांदी भी 454 रुपये उछलकर 69,030 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,844 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस और चांदी 27.18 डॉलर प्रति औंस पर सपाट रही।
सोना वायदा:सोने एवं चांदी की वायदा कीमत में भी गुरुवार को गिरावट रही। इससे पिछले सत्र में यानी बुधवार को अप्रैल अनुबंध वाले सोने का मूल्य 48,013 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। बुधवार को जून 2021 में डिलिवरी वाले सोने का भाव 48,135 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। जून, 2021 में अनुबंध वाले सोने का दाम 235 रुपये यानी 0.49 फीसद की टूट के साथ 47,900 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर चल रहा था।
चांदी वायदा : बुधवार को मार्च अनुबंध वाली चांदी की कीमत 68,926 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी। मई, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 550 रुपये टूट के साथ 69,441 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी।
ब्लूमबर्ग के अनुसार, कॉमेक्स पर अप्रैल 2021 में डिलिवरी वाले सोने का दाम 1.10 डॉलर की तेजी के साथ 1,843.80 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था। हाजिर बाजार में सोने का भाव 1.04 डॉलर की गिरावट के साथ 1,841.35 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था। कॉमेक्स पर मार्च, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 0.18 डॉलर की तेजी के साथ 27.26 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी।