नई दिल्ली। Realme का एक नया फोन बेंचमार्किंग वेबसाइट गीकबेंच के डेटाबेस में देखा गया है। इस हैंडसेट का मॉडल नंबर RMX3085 है। हैंडसेट को इससे पहले मलेशिया की TKDN और यूरोप की EEC सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर भी देखा जा चुका है। गीकबेंच लिस्टिंग से पता चलता है कि कंपनी इस फोन को लॉन्च करने से पहले इंटरनली टेस्ट कर रही है।
गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार रियलमी का यह फोन 2.0GHz की बेस फ्रीक्वेंसी वाले मीडियाटेक ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ आएगा। MT6785V/CD के साथ जिस SoC का जिक्र किया गया है वह मीडियाटेक हीलियो G95 लग रहा है। SoC 8जीबी रैम वाला है और यह ऐंड्रॉयड 11 ओएस पर काम करता है। गीकबेंच की सिंगल-कोर टेस्टिंग में फोन को 536 अंक और मल्टी-कोर टेस्टिंग में 1702 अंक मिले।
RMX3085 किन स्पेसिफिकेशन्स के साथ आएगा इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी बाहर नहीं आई है। चिपसेट की बात करें तो यह वही प्रोसेसर जो कंपनी रियलमी 7 और रियलमी नार्जो 20 प्रो में ऑफर करती है। उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में इस फोन से जुड़ी और जानकारियां सामने आएंगी।