Nokia 1.4 स्मार्टफोन ड्यूल रियर कैमरे के साथ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

0
367

नई दिल्ली। HMD Global कंपनी ने Nokia 1.4 स्मार्टफोन को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है। यह Nokia का अफोर्डेबल स्मार्टफोन है। Nokia 1.3 स्मार्टफोन पिछले लॉन्च Nokia 1.3 का अपग्रेडेड वर्जन है। Nokia 1.3 को पिछले साल मार्च में लॉन्च किया गया था। इस फोन में सिंगल रियर कैमरा सेटअप दिया गया था। हालांकि Nokia 1.4 स्मार्टफोन को ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ पेश किया है. साथ ही Nokia का नया स्मार्टफोन 4,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आएगा। जबकि पुराने Nokia 1.3 में 3,000mAh की बैटरी दी गई थी। Nokia 1.4 स्मार्टफोन Google के एंड्राइड Go पर आधारित है। फोन सिंगल चार्जिंग में दो दिनों की बैटरी ऑफर करता है।

कीमत :Nokia 1.4 स्मार्टफोन की कीमत 99 डॉलर ( करीब 7,200 रुपये) है। फोन को बेस 1GB रैम और 16GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ आएगा। इसके अलावा फोन 3GB रैम 64GB स्टोरेज ऑप्शन में आएगा। Nokia 1.4 को Charcoal, Dusk और Fjord कलर ऑप्शन में आएगा। पिछले साल Nokia 1.3 को EUR 95 (करीब 8,300 रुपये) में लॉन्च किया गया था। यह फोन के 1GB रैम और 16GB स्टोरेज ऑप्शन में आएगा।

Nokia 1.4 स्पेसिफिकेशन्स :ड्यूल सिम (Nano) Nokia 1.4 स्मार्टफोन एंड्राइड 10 (Go एडिशन) के साथ आएगा। फोन में 6.51 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है। फोन का आस्पेक्ट 20:9 है। फोन Qualcomm 215 SoC के साथ आएगा। Nokia 1.4 स्मार्टफोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका मेन कैमरा 8MP का होगा। साथ ही मैक्रो फोटोग्राफी के लिए 2MP का लेंस दिया गया है। फोटोग्राफी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP का लेंस दिया गया है।

स्टोरेज: Nokia 1.4 स्मार्टफोन में 64GB का स्टोरेज दिया गया है। फोन के स्पेस को मेमोरी कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकेगा। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ v4.2, GPS, FM radio, Micro-USB और 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट दिया गया है। Nokia 1.4 स्मार्टफोन के 4,000mAh बैटरी का सपोर्ट दिया जाएगा। फोन को 5W चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। अगर फोन के डायमेंशन की बात करें, तो 166.42×76.72×8.7mm है। फोन का वजन 178 ग्राम है।