IPS मनीष अग्रवाल ने हाईवे बना रही कंपनी से 38 लाख की रिश्वत ली, अब गिरफ्तार

0
714

जयपुर। राजस्थान में हाईवे बना रही कंपनी से 38 लाख रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में दौसा के पूर्व SP मनीष अग्रवाल को मंगलवार को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने गिरफ्तार कर लिया। घूसखोरी के इस हाई प्रोफाइल ​​मामले में यह चौथी बड़ी गिरफ्तारी है। ACB ने इससे पहले 13 जनवरी को बांदीकुई की पूर्व SDM पिंकी मीणा, दौसा के पूर्व SDM पुष्कर मित्तल और दलाल नीरज मीणा को गिरफ्तार किया था। तीनों अभी जेल में हैं।

ACB के महानिदेशक बीएल सोनी और एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि IPS मनीष के महेश नगर स्थित घर की तलाशी ली गई है। शुरुआती पूछताछ में सामने आया कि मनीष ने दौसा SP रहते हुए एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के एक अधिकारी को डरा-धमकाकर 38 लाख रुपए दलाल के मार्फत लिए थे।

SP के लिए दलाल ने वसूली पूरी रकम
ACB के अधिकारियों ने बताया कि हाईवे बना रही कंपनी से तब दौसा एसपी मनीष अग्रवाल के पास 7 महीने से 4-4 लाख की किश्त पहुंच रही थी। 28 लाख की यह रकम कंपनी के काम में किसी भी तरह की अड़चन न डालने के बदले लिए गए। वहीं, कंपनी पर चल रहे कुछ केस को रफा-दफा करने के एवज में भी SP ने 10 लाख रुपए वसूले थे। दलाल नीरज मीणा SP के नाम पर कंपनी से 38 लाख रुपए उठाए थे।

दलाल और आईपीएस के बीच मिले कनेक्शन के सबूत
एसीबी ने जब जांच की तो दलाल नीरज मीणा और SP के बीच बातचीत और रुपए के लेनदेन के सबूत मिले। इसके बाद एसीबी ने आईपीएस के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू की थी। सरकार ने भी उन्हें दौसा से हटाकर मुख्यालय में अटैच कर दिया था। फिलहाल ACB ने उन्हें गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।

दो आरएएस और दलाल पहले से ही जेल में
हाइवे कंपनी से रिश्वत लेने के मामले में 13 जनवरी को ACB ने RAS पिंकी मीणा और पुष्कर मित्तल को गिरफ्तार किया था। पिंकी मीणा को 10 लाख और दौसा SDM पुष्कर मित्तल को 5 लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा था। इन अफसरों को 14 जनवरी को ACB ने मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया। यहां से उन्हें जेल भेज दिया गया था। इसके बाद दलाल नीरज मीणा की गिरफ्तारी हुई। तब एसपी मनीष अग्रवाल के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया था।