घर की सुरक्षा के लिए बेस्ट वीडियो डोर फ़ोन, जानिए खूबियां

0
624

नई दिल्ली। होम सिक्योरिटी अब काफी एडवांस हो गई है। अब लोगों के घर की निगरानी किसी सिक्योरिटी गार्ड के जरिए नहीं बल्कि स्मार्ट गैजेट के जरिए होने लगी है। होम सिक्योरिटी के लिए अब सीसीटीवी से लेकर स्मार्ट लॉक और स्मार्ट डोर बेल तक का इस्तेमाल होने लगा है। यदि आप भी अपनी घर की सुरक्षा को लेकर गंभीर हैं तो यह रिपोर्ट आपके लिए है। इस रिपोर्ट में हम आपको कुछ वीडियो डोर फोन (Video Door Phone) के बारे में बता रहे हैं। आइए जानते हैं.

Godrej Seethru Video Door Phone Kit
इस डोर फोन क लेकर कंपनी का दावा क्लियर वीडियो क्वॉलिटी का है। इस किट में आपको 7 इंच की एक TFT LCD डिस्प्ले मिलेगी जिसके साथ टच का भी सपोर्ट है। खास बात यह है कि इसमें नाइट विजन कैमरा है और सीक्रेट मॉनिटरिंग भी है। इसमें टू वे कम्यूनिकेशन भी है। इसके अलावा इसमें फोन पर कॉल फॉरवर्डिंग की भी सुविधा है। इसमें रिंग के तौर पर 16 विकल्प मिलेंगे। इसके अलावा इसमें 100 फोटो और वीडियो सेव करने का विकल्प है। इसमें 32 जीबी तक की मेमोरी कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसकी कीमत 4,880 रुपये है।

Secureye S-VDP10
सीसीटीवी मार्केट में सिक्योरआई का काफी नाम है, लेकिन कंपनी वीडियो डोर कैमरा भी बनाती है। आईसिक्योर के इस वीडियो डोर कैमरे में भी 7 इंच की TFT स्क्रीन है। पिक्चर को लेकर कंपनी ने ब्राइट और क्लियर का दावा किया है ताकि आप आने वालों की पहचान आसानी से कर सकें। इसमें ब्राइटनेस एडजस्ट करने और वॉल्यूम को मैनेज करने की भी सुविधा है। कंपनी के मुताबिक इसमें HD कैमरा सेंसर्स लगे हैं। इसमें टू वे कम्यूनिकेशन के लिए माइक्रोफोन दिया गया है। इसकी कीमत 5,749 रुपये है।

Hikvision DS-KIS602
यह एक वाई-फाई इनेबल वीडियो डोर फोन है। इसकी खासियत इसकी यूजर फ्रेंडली डिजाइन है। इसमें भी 7 इंच की कलर डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1024×600 पिक्सल है। इसमें मैसेज स्टोर करने और फोटो सेव करने की सुविधा है। इस डोर फोन में इनबिल्ट मेमोरी कार्ड मिलता है। इसमें रिमोट अनलॉकिंग की सुविधा है। इसमें न्वाइज और इको कैंसिलेशन बी है। इसमें 2 मेगापिक्सल का HD कैमरा है। ये थोड़ा महंगा है। इसकी कीमत 16,300 रुपये है।

CP Plus CP-NVK-70M1 Video Door Phone
सीपी प्लस के बारे में तो आप जानते ही होंगे। सीपी प्लस के इस वीडियो डोर फोन में 7 इंच की कलर TFT-LCD डिस्प्ले है। इसमें 100 फोटो सेव करने की सुविधा है। इसके अलावा इसमें कॉलिंग की भी सुविधा है। इसका पैनल एल्यूमीनियम का है और इसमें नाइट विजन का भी सपोर्ट है। इसकी कीमत 7,000 रुपये है

Zebronics VD7WR
Zebronics के इस वीडियो डोर फोन में भी 7 इंच की TFT स्क्रीन है जिसका रिजॉल्यूशन 800×400 पिक्सल है। इस वीडियो फोन को दो मॉनिटर के साथ अटैच किया जा सकता है। इसमें भी आपको माइक्रोफोन और नाइट विजन मिलता है। इसका व्यूइंग एंगल 120 डिग्री है। इसकी कीमत 4,841 रुपये है।