राजस्थान के कोटा समेत 13 जिलों में नाइट कर्फ्यू खत्म, मिल सकती हैं और रियायतें

0
474

कोटा/जयपुर। कोटा समेत राज्य के प्रमुख 13 जिलों में कोरोना नियंत्रण के सिलसिले में चल रहा नाइट कर्फ्यू समाप्त कर दिया गया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित कोविड-19 की समीक्षा बैठक में विचार विमर्श के बाद मुख्यमंत्री ने नाइट कर्फ्यू समाप्त करने के लिए सहमति दे दी।

यही नहीं, पाबंदियों में कुछ अन्य रियायतें चरणबद्ध तरीके से देने के बारे में फैसला हुआ है। मुख्यमंत्री ने स्वयं ट्विटर पर इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने आगाह किया कि हैल्थ प्रोटोकॉल्स को अपनाना आवश्यक होगा अन्यथा फिर संक्रमितों की संख्या बढ़ सकती है। यह नौबत नहीं आनी चाहिए कि फिर सख्ती करनी पड़े।

नाइट कर्फ्यू को लेकर हुए फैसले के तहत अब गृह विभाग और जिला कलक्टर अलग-अलग आदेश जारी करेंगे। नाइट कर्फ्यू हटाने के फैसले से बाजारों को राहत मिलेगी। बाजार पहले की तरह देर तक खुल सकेंगे। दुकानें, रेस्टोरेंट पर अब तक 7 बजे बंद करने की बाध्यता थी, जो अब हट जाएगी।

महासंघ ने जताया आभार
कोटा व्यापार महासंघ की ओर से नाइट कर्फ्यू खत्म करने को लेकर पिछले कई दिन से आंदोलन किया जा रहा था। पिछले दिनों जिला कलक्टर ने महासंघ को आश्वासन दिया था कि वे नाइट कर्फ्यू हटाने को लेकर राज्य सरकार तक उनका प्रस्ताव पहुंचाएंगे। इस आश्वासन पर व्यापार महासंघ ने 8 जनवरी का कोटा बंद का आह्वान भी वापस ले लिया था। कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन व महासचिव अशोक माहेश्वरी ने नाइट कर्फ्यू हटाने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल एवं जिला कलक्टर उज्जवल राठौड़ का आभार व्यक्त किया है।