आरोग्य सेतु ऐप पर भी करा सकेंगे कोरोना वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन

0
1338

नई दिल्ली। देश में कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत हो चुकी है। पहले चरण में कोरोना वैक्सीन हेल्थवर्कर्स और फ्रंटलाइन वॉरियर्स को लगाई जानी है। कोरोना वैक्सीन के लिए कोरोना वैक्सीन इंटेलिजेंस नेटवर्क (CoWIN) पर रजिस्ट्रेशन कराया जाएगा। इस प्लेटफॉर्म के जरिये कोरोना वैक्सीन के लिए लोग तेजी और सुगमता से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

केंद्र सरकार की तरफ से बुजुर्गों और बीमारी के लक्षण वाले लोगों के लिए जल्द ही आधार बेस्ड रजिस्ट्रेशन की शुरुआत कर सकती है। इसे पहले से व्यापक रूप से प्रयोग में लाए जा रहे आरोग्य सेतु ऐप (Aarogya Setu App) के साथ मिलाया जा सकता है। वैक्सीन लेने के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया फुलप्रूफ होगी। रजिस्ट्रेशन के बादएक यूनिक हेल्थ आईडी जेनरेट होगी। आधार कार्ड नहीं होने की सूरत में मोबाइल नंबर पर के OTP के जरिये वेरिफाई होने के बाद फोटोआईडी डाल सकेंगे।

आरोग्य सेतु ऐप पर मिलेगी सुविधा
रिपोर्ट के अनुसार कोविन प्लेटफॉर्म पर लोगों को वैक्सीनेशन और एनरोलमेंट के लिए सीमित फीचर्स ही मिलेंगे। वहीं, आरोग्य सेतु ऐप पर जटिल और इससे जुड़ी अन्य प्रक्रियाओं की सुविधा होगी। आरोग्य सेतु ऐप (Aarogya Setu App) को अब तक 17 करोड़ से अधिक लोग अपडेट कर चुके हैं। इस ऐप के जरिये लोगों को कोविड-19 से जुड़े हेल्थ अपडेट्स दिए जाते हैं। अब इसका उपयोग दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीनेशन प्रोग्राम में किया जाएगा।

नए ऐप को डाउनलोड करने की नहीं होगी जरूरत
रिपोर्ट में मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्टॉनिक्स और इंफोर्मेशन टेक्नॉलोजी के आंतरिक सरकारी नोट के हवाले से बताया गया है कि वैक्सीनेशन के लिए नए ऐप को डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होगा। फ्रंटलाइन हेल्थवर्कर्स के वैक्सीनेशन प्रोसेस के पूरा होने के बाद जल्द ही वैक्सीनेशन रजिस्ट्रेशन के मॉड्यूल को एक्टिवेट कर दिया जाएगा। इसके साथ ही मंत्रालय की तरफ से डेवलप किए गए रैपिड असेस्टमेंट सिस्टम फीडबैक मॉड्यूल को भी इसमें इंटीग्रेट कर दिया जाएगा।

कोविन पर रजिस्ट्रेशन के बाद आएगा एसएमएस
CO-WiN में रजिस्ट्रेशन कराने के बाद सबसे पहले लाभार्थी को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस (SMS) के जरिए पंजीकरण की पुष्टि की जाएगी। इसके बाद आपके पास दूसरा एसएमएस भेजा जाएगा जिसमें टीकाकरण की तिथि और स्थान को बताया जाएगा। पहला टीका लगने के बाद तीसरे एसएमएस में आपको वैक्सीन के दूसरे डोज की तिथि बताई जाएगी। कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज़ के बाद आपके पास एक और एसएमएस आएगा। यह मैसेज आपके कोरोना वैक्सीनेशन के डिजिटल सर्टिफिकेट के लिंक के साथ होगा।