Alcatel ने लाॅन्च किए तीन अफोर्डेबल स्मार्टफोन और टैबलेट

0
412

नई दिल्ली। CES 2021 इवेंट में Alcatel ने एक साथ तीन नए स्मार्टफोन को लाॅन्च किया है। खास बात है कि इन तीनों स्मार्टफोन को अफोर्डेबल प्राइस सेगमेंट के तहत लाॅन्च किया गया है। इनमें Alcatel 3L (2021), Alcatel 1S (2021) और Alcatel 1L (2021) शामिल हैं। इन स्मार्टफोन में वाॅटरड्राॅप नाॅच स्टाइल और रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा कंपनी ने CES 2021 में एंड्राइड गो एडिशन पर आधारित Alcatel 1T WiFi Tablet को भी लाॅन्च किया है।

Alcatel 3L (2021) की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
Alcatel 3L (2021) को EUR 149 यानि करीब 13,300 रुपये की कीमत में लाॅन्च किया गया है। यह स्मार्टफोन ज्वैलरी ब्लैक और ज्वैलरी ब्लू कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। इसकी सेल चुनिंदा मार्केट्स में मार्च 2021 में शुरू की जाएगी। अल्काटेक 3एल के स्पेसिफिकेशन्स पर नजर डालें तो इसमें वाॅटरड्राॅप नाॅच स्टाइल के साथ 6.52 इंच का एचडी प्लस दिया गया है और यह ऑक्टाकोर प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। फोन का प्राइमरी सेंसर 48MP का है, जबकि 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। वहीं इसमें 8MP का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है।

Alcatel 1S (2021) की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
Alcatel 1S (2021) की कीमत EUR 109 यानि करीब 9,700 रुपये है। इस स्मार्टफोन को एलिगेंट ब्लैक और ट्विलाइट ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इसकी सेल फरवरी से शुरू होेगी। इसमें 6.52 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जो कि वाॅटरड्राॅप नाॅच स्टाइल के साथ आता है। फोन में 13MP का प्राइमरी सेंसर, 2MP का डेप्थ सेंसर और 2MP का मैक्रो लेंस दिया गया है।

Alcatel 1L (2021) की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
Alcatel 1L (2021) की कीमत EUR 135 यानि लगभग 9,800 रुपये है और इसे पावर ग्रे व ट्विलाइट ब्लू कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। इसे मार्च में सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। एंड्राइड 11 गो एडिशन पर आधारित इस स्मार्टफोन में वाॅटरड्राॅप नाॅच के साथ 6.1 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 2GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद है। 13MP + 2MP का ड्यूल रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Alcatel 1T 7 Wi-Fi टैबलेट की कीमत और फीचर्स
Alcatel ने स्मार्टफोन के साथ ही बाजार में अपना नया टैबलेट Alcatel 1T 7 Wi-Fi लाॅन्च किया है। जिसकी कीमत EUR 59 यानि लगभग 5,200 रुपये है और इसमें 16GB जीबी स्टोरेज दी गई है। जबकि 32GB स्टोरेज माॅडल को EUR 69 यानि करीब 6,100 रुपये की कीमत में लाॅन्च किया गया है। यह टैबलेट मिंट ग्रीन और ऑब्सिडियन ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। इसमें एंड्राइड 10 गो एडिशन और वाईफाई ओनली माॅडल उपलब्ध होगा।