कोटा व्यापार महासंघ चलाएगा घर से लेकर निकलें थैला, शहर को ना करे मेला’ अभियान

0
666
डॉ. हेमलता गांधी को सम्मानित करते कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी।

कोटा। कोटा व्यापार महासंघ एवं दी एसएसआई एसोसिएशन एवं नगर निगम कोटा के संयुक्त तत्वावधान में शहर को स्वच्छ सुंदर बनाने के लिए ‘घर से लेकर निकलें थैला, शहर को ना करें मेला’ के सन्देश के साथ जन जागृति अभियान का आगाज किया जाएगा। यह घोषणा आज कोटा व्यापार महासंघ ने सम्मान समारोह के दौरान की।

समारोह में कोरोना काल में जनजागृति अभियान के किये गये जन सेवा के कार्य शहर में भोजन, राशन, मास्क, वितरण आदि कार्य में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने पर कोटा व्यापार महासंघ एवं दी एसएसआई एसोसिएशन की ओर से कोटा उत्तर नगर निगम की महापौर मंजू मेहरा, उपमहापौर सोनू कुरेशी, आयुक्त वासुदेव मलावत, कोटा दक्षिण नगर निगम के उपमहापौर पवन मीणा, आयुक्त कीर्ति राठौर एवं प्रबन्धक सामाजिक विकास डॉ हेमलता गांधी को सम्मानित किया गया।

अपने स्वागत में कोटा उत्तर नगर निगम की महापौर, उपमहापौर एवं आयुक्त ने कहा कि हमने हमारा फर्ज निभाया, लेकिन जिस तरह से यहां के व्यापारिक औद्योगिक संगठनों ने कोरोना काल में जनहित के कार्य किए उनके लिए राज्य सरकार ने कोटा में की गई जनसेवा को उत्कृष्ट माना। उन्होंने कहा सम्मान करना उतना महत्वपूर्ण नहीं है, जितना इनके कार्यों से प्रेरित होकर पूरे शहर मे यह मुहिम चल, जिससे शहर में कोई भूखा नहीं सो सका।

जनहित के कार्यों के लिए प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना एवं समाज में प्रेरणा देना एक संदेश है। इस दृष्टिकोण को देखते हुए हमने यह सम्मान समारोह का आयोजन किया।
इस अवसर पर शहर की व्यापारिक एवं औद्योगिक सस्थाओं ने अपने-अपने क्षेत्रों में जनजागृति अभियान .चलाकर जरूरतमन्दो को भोजन, राशनसामग्री, मास्क के वितरण के साथ सेनीटाइजर मशीने, केमिकल, स्प्रे मशीन एवं मुख्यमन्त्री राहत कोष में योगदान देने वाली संस्थाओं के प्रतिनिधियों को नवाजा गया।

इनका हुआ सम्मान
कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन, महासचिव अशोक माहेश्वरी, दी एसएसआई एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष गोविंदराम मित्तल, अध्यक्ष मुकेश गुप्ता, सचिव इशांत अरोड़ा, अनीश बिरला, राजकुमार जैन, दीपक मेहता, कमलदीप सिंह ,प्रेम भाटिया, नितिन अग्रवाल, एस के गुप्ता, मनीष माहेश्वरी, रमेश रल्हन, गुरु चरण सिंह, राजीव मित्तल, राजेश गुप्ता, मनीष बंसल, हरीश प्रजापति, राजेंद्र कुमार जैन, अनिल मूंदड़ा, बंसीलाल साधवानी, महेंद्र कांकरिया, सत्यभान सिंह, अनिल नंदवाना, कैलाश चंद जैन, राजेंद्र कुमार जैन, संदीप भोजवानी, चेतन जैन, संजय शर्मा, हरविंदर सिंह, राम मंत्री, मोहम्मद इरशाक मंसूरी, राज कुमार माहेश्वरी, मुरली नुवाल, प्रदीप दाधीच , आरिफ नागरा, ईश्वर गंभीर विनोद कुमार शर्मा, छुट्टन लाल शर्मा, भगवान मित्तल, अनिल दीपचंदानी, हरविंदर सिंह , राजेश माहेश्वरी, सुनील गर्ग, रमेश शर्मा, राजेंद्र चावला, भुवनेश गोयल, मुकेश भटनागर, यश मालवीय, अजय कुमार गुप्ता, देवेंद्र कुमार जैन ,हाजी शाहिद मोहम्मद, मोहम्मद इलियास अंसारी, सौरभ पोरवाल, सुरेंद्र गोयल विचित्र, डॉ. अशोक झालानी, सुनील खरबंदा, घनश्याम गुप्ता, राकेश पाटोदी ,संतोष खंडेलवाल, रामकिशन गोयल एवं धर्मी चंद जैन, हरीश टेकवानी, इंद्र कुमार जैन, अशोक लोढा, जुनैद भाई, अभिषेक त्यागी, भगवान माहेश्वरी, बाबू सिंह राजपुरोहित, शुभम अग्रवाल, सुनील विजय, विश्वनाथ शर्मा, मनीष समदानी, घीसा सिंह चौहान, रघुवीर सिंह सोलंकी, कोटडी आबिद कागजी, रमेश आहुजा,अनिल अग्रवाल, ओम प्रकाश गुप्ता, रमेश सोनी, निशा धुत ,श्रीमती रजनी मित्तल, सुनील कुमार, दिनेश कुमार जैन, गोपाल शर्मा, नंदकिशोर शर्मा, विनोद होतवानी, प्रदीप रावतानी,गिरधारी लाल पंजवानी, राजेंद्र कुमार नामा एवं दिव्या शर्मा को सम्मान पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया।