बांद्रा-हरिद्वार देहरादून एक्सप्रेस स्पेशल शुरू, यहां देखिए ट्रैन का पूरा शिड्यूल

    0
    1611

    कोटा। बांद्रा-हरिद्वार देहरादून एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन आज से शुरू हो चुकी है । इस ट्रेन के पहले की तुलना में 8 ठहराव कम किए हैं। कोटा मंडल में केपाटन, गरोठ, मोडक, दरा, नाथू खेड़ी, सुवासरा, थुरिया, रेलवे स्टेशनों पर नहीं रुकेगी। स्टेशन कम करने से अब यह ट्रेन बांद्रा-हरिद्वार का सफर 36 घंटे के बजाए 32 घंटे में तय करेगी।

    बांद्रा से हरिद्वार के बीच चलने वाली देहरादून एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 11 जनवरी को बांद्रा से रात 12.05 पर रवाना हो चुकी है । कोटा में यह ट्रेन शाम को 5.25 पर पहुंचेगी। हजरत निजामुद्दीन यह ट्रेन रात 2.30 बजे और हरिद्वार अगले दिन सुबह 8.20 बजे पहुंचेगी। हरिद्वार से ये ट्रेन 12 जनवरी को दोपहर 1.30 बजे हरिद्वार से रवाना होगी। कोटा में यह ट्रेन सुबह 4.00 बजे आकर 4.10 बजे रवाना होगी। बांद्रा यह ट्रेन रात को 10.55 मिनट पर पहुंचेगी।