कोटा। कोटा में कोचिंग खुलवाने में सक्रिय योगदान के लिए चंबल हॉस्टल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने शनिवार को कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी का स्वागत किया।
चंबल हॉस्टल एसोसिएशन के संरक्षक भगवान बिरला पूर्व अध्यक्ष विश्वनाथ शर्मा पूर्व सचिव मनीष समदानी, मनीष मूंदड़ा, विशाल पारुल ,संदीप अग्रवाल ,एंव नवीन शुक्ला ने कहा कि पूर्व में भी कोटा व्यापार महासंघ के नेतृत्व में चंबल हॉस्टल एसोसिएशन की कमर्शियल बिजली बिलों को डोमेस्टिक करवाने में शहर के हॉस्टल व्यवसाइयों को राहत दिलवाई थी, जिससे करोड़ों रुपए के बिल कम हुए। इसका सीधा फायदा विद्यार्थियों को मिला। कोरोना काल में भी जनसेवा जनजागृति का अनूठा उदाहरण पेश किया है। अब कोचिंग खुलवाने में पूरे शहर एवं जन जन की आवाज बनकर कोचिंग एवं स्कूल खुलवाने में पूरे शहर को एकजुट करने ने सक्रिय भूमिका निभाई है। इसके लिए सभी ने कोटा व्यापार महासंघ का आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि कोचिंग खुलने से बाहर से विद्यार्थी आने को तैयार हैं, लेकिन आवागमन के साधनों की कमी को देखते हुए सभी राज्यों से स्पेशल कोटा के लिए ट्रेनों का आवागमन चलवायें। कोरोना काल में केईडीएल द्वारा बिजली बिलो में छूट की जगह फ्यूल सरचार्ज के रूप में हजारों रुपए के राशि बिलों में जोड़ कर भेज दी गयी। वर्तमान परिस्थितियों में उनका चुकाना सभी के लिए भारी पड़ रहा है।
इस अवसर पर कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी ने कहा कि कोटा कोचिंग शहर की आर्थिक धुरी है। राज्य सरकार ने कोचिंग खोलने के आदेश देकर इसे संजीवनी दी है। उन्होंने इसका पूरा श्रेय लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल को देते हुए कहा कि उसका पूरे शहर की जनता ने स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि अभी इस व्यवसाय को पटरी पर लाने के लिए कुछ समय लगेगा।
कोटा व्यापार महासंघ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को परिवहन की एक कार्ययोजना बनाकर भेजेगा। ताकि रेल मंत्रालय द्वारा कोटा शहर के लिए देश के सभी क्षेत्रों से स्पेशल ट्रेनें चला सके। साथ ही KEDL द्वारा जारी बिजली के बिलों में सभी तरह के विसंगतियों को दूर करने के लिए महासंघ विभाग पर दबाव बनाएगा।
माहेश्वरी ने कहा कि कोटा के व्यापार उद्योग एवं हॉस्टल व्यवसाइयों की एकजुटता एवं उनको मिल रहा सहयोग सकारात्मक कार्य करने के लिए प्रेरित करता है। हम व्यवसाय को समस्या रहित बनाने एवं उनकी उचित मांग को संवैधानिक तरीके से उठाते हैं। जिसमें कहीं राजनीति नहीं होती, व्यापार महासंघ सदैव शहर के विकास एवं शहर की कानून व्यवस्था और जनसेवा में कहीं भी कमी नहीं रखता। माहेश्वरी ने हॉस्टल व्यवसायियों को बधाई देते हुए कहा कि हम सभी को पुराने सभी घटनाक्रम को बुरा सपना समझकर भूलना पड़ेगा। जो चीजें पटरी से उतर चुकी है उन्हें नए सिरे से पटरी पर लानी होंगी।