लाेकसभा अध्यक्ष बिरला की बेटी अंजलि का सिविल सेवा में चयन

0
737

कोटा। कोटा की बेटी अंजलि बिरला ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की ओर से आयोजित सिविल सेवा परीक्षा में सफलता हासिल की है। अंजलि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला व डाॅ. अमिता बिरला की छोटी बेटी हैं।

गौरतलब है कि सिविल सेवा परीक्षा का रिजल्ट 4 अगस्त को आया था, लेकिन उस समय 927 वैकेंसी के मुकाबले 829 अभ्यर्थियों का रिजल्ट ही घोषित किया गया था। बाकी 89 अभ्यर्थियों की समेकित सूची सोमवार को जारी हुई। इस सूची में अंजलि 67वें नंबर पर हैं।

अंजलि ने सोफिया स्कूल से आर्ट्स में 12वीं उत्तीर्ण करने के बाद दिल्ली के रामजस काॅलेज से पाॅलिटिकल साइंस (ऑनर्स) में डिग्री हासिल की। पहले ही प्रयास में सफलता मिलने का श्रेय बड़ी बहन आकांक्षा बिरला को देते हुए अंजलि ने कहा कि माता-पिता ने भी पूरा सपोर्ट दिया।

अंजलि ने कहा कि कोटा में अभिभावक आमतौर पर बच्चों को बायोलाॅजी या मैथ्स लेने के लिए ही प्रेरित करते हैं, जबकि इन दोनों विषयों के इतर भी बहुत बड़ी दुनिया है। मैंने सिविल सेवा परीक्षा के अलावा कोई लक्ष्य ही नहीं रखा था।