जम्मूतवी और उधमपुर के लिए नई ट्रेनें शुरू, देखिए रूट और टाइमटेबल

    0
    1251

    नई दिल्ली। भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने कोरोना महामारी (Coronavirus in india) के बीच यात्रियों को बड़ी राहत देने वाला कदम उठाया है। रेलवे ने जम्मूतवी और उधमपुर के लिए नई ट्रेनें शुरू (Railway Started new trains) की हैं। इन ट्रेनों के चलने से सबसे अधिक फायदा पटना, दुर्ग, वाराणसी, अजमेर और नई दिल्ली के यात्रियों को होगा। कोरोना काल में जब रेलवे की तरफ से बहुत सारे ट्रेनें रद्द हैं, ऐसे में ये ट्रेन लोगों को बड़ी राहत देने वाली साबित होगी।

    रेलवे के अनुसार पठानकोट कैंट स्टेशन इन ट्रेनों का स्टॉपेज होगा। दुर्ग से जम्मूतवी (08215/16) जाने वाली ट्रेन हर गुरुवार को शाम 3.50 बजे पठानकोट कैंट पहुंचेगी। वहीं अगले दिन रात 2.40 बजे पठानकोट कैंट से दुर्ग के लिए चलेगी। इसके अलावा पटना से जम्मूतवी के बीच चलाई गई अर्चना सुपरफास्ट (02355/02356) ट्रेन हर रविवार और बुधवार सुबह 8:55 बजे पठानकोट कैंट स्टेशन पहुचेगी। उसी दिन शाम को 7.20 बजे ये ट्रेन पठानकोट कैंट से राजिंदर नगर को रवाना होगी।

    इस महीने रोज चलेगी ये ट्रेन
    31 जनवरी तक यानी इस पूरे महीने वाराणसी से जम्मूतवी जाने वाली ट्रेन (02237/02238) हर रोज चलेगी। यह ट्रेन सुबह 9.05 बजे पठानकोट कैंट स्टेशन पहुंचेगी और फिर उसी दिन शाम को 3.40 बजे वाराणसी के लिए रवाना हो जाएगी।

    दिल्ली से कटरा के बीच चलेगी ये ट्रेन
    रेलवे ने श्री शक्ति ट्रेन (02461/62) का संचालन नई दिल्ली से कटरा के लिए शुरू किया है। यह ट्रेन दिल्ली से चलेगी और रात 12.30 बजे पठानकोट कैंट स्टेशन पहुंचेगी। उसी रात को 2.15 बजे ये ट्रेन दिल्ली के लिए वापस रवाना हो जाएगी।

    1 फरवरी तक चलेगी ये ट्रेन
    इन ट्रेनों के अलावा रेलवे ने अजमेर से जम्मूतवी के लिए भी ट्रेन (02421/22) चलाई है, जो हर रोज सुबह सुबह 6 बजे कैंट स्टेशन पहुंचेगी और उसी दिन रात को 8 बजे अजमेर के लिए निकल जाएगी। अभी रेलवे की तरफ से इस ट्रेन को 1 फरवरी तक चलाने का फैसला किया गया है। अगर रेलवे को जरूरी लगेगा तो हो सकता है कि इस ट्रेन को आगे भी चलाया जाना जारी रखा जाए।