नए साल के पहले दिन बाजार में रिकॉर्ड उछाल, सेंसेक्स 48 हजार के करीब पहुंचा

0
656

मुंबई। नए साल पर बाजार नए लेवल पर कारोबार कर रहा है। एक तरफ सेंसेक्स 48 हजार के लेवल के करीब 47,952.31 पर कारोबार कर रहा है, तो निफ्टी भी 14 हजार के पार कारोबार कर रहा है। BSE सेंसेक्स की तेजी को टीसीएस, एसबीआई, रिलायंस, एचडीएफसी और बजाज ग्रुप के शेयर लीड कर रहे हैं। BSE पर लिस्ट कंपनियों का कुल मार्केट कैप पहली बार 189.39 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है।

चौतरफा तेजी के चलते सेंसेक्स ने 47,963.31 को छुआ। साल के पहले और हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर कुल 3,073 कंपनियों के शेयरों में ट्रेड हो रहा है। इसमें 2,010 के शेयर बढ़त कारोबार कर रहे हैं। यानी एक्सचेंज पर 65% शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।

निफ्टी 14 हजार के पार
दूसरी ओर निफ्टी 63.75 अंक ऊपर 14,045.50 पर कारोबार कर रहा है। इंट्राडे में इंडेक्स 14,046.80 तक पहुंचा। इंडेक्स में महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर 2.90% ऊपर 741.50 रुपए पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह अदाणी पोर्ट और टीसीएस के शेयरों में भी 2-2% तक की बढ़त है। इसके अलावा SBI और ITC के शेयरों में भी 1-1% की तेजी है। वहीं, ICICI बैंक का शेयर 1.04% नीचे 529.50 पर कारोबार कर रहा है।