Tecno Spark 6 Go भारत में हुआ लॉन्च, 40 दिन बैटरी चलने का दावा

0
638

नई दिल्ली।बजट स्मार्टफोन यानी 10 हजार रुपये से कम के रेंज में धांसू मोबाइल बनाने वाली चीन की कंपनी टेक्नो ने भारत में नया फोन Tecno Spark 6 Go लॉन्च कर दिया है, जिसके 4 GB RAM + 64 GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 8,699 रुपये है। Aqua Blue, Ice Jadeite और Mystery White जैसे कलर ऑप्शंस में लॉन्च इस फोन को आप फिलहाल इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहर 200 रुपये की छूट के साथ 8,499 रुपये में खरीद सकते हैं।

फर्स्ट सेल
टेक्नो स्मार्क 6 गो के बारे में कंपनी का दावा है कि इसका स्टैंडबाई टाइम 40 दिन तक का है और इसे सिंगल चार्ज में 54 घंटे तक बात कर सकते हैं। Tecno Spark 6 Go की फ्लिपकार्ट पर 25 दिसंबर को दोपहर 12 बजे पहली सेल शुरू होगी। वहीं 7 जनवरी से इस फोन को आप ऑफलाइन स्टोर से भी खरीद सकेंगे।

इन स्मार्टफोन्स से होगी टक्कर
Tecno Spark 6 Go को लॉन्च कर टेक्नो ने Samsung Galaxy M01s, Redmi 9i और Realme C3 जैसे धांसू बजट स्मार्टफोन्स के साथ ही अन्य कई कंपनियों के बजट मोबाइल की बिक्री प्रभावित करने की कोशिश की है। इस फोन के साथ टेक्नो ने 100 दिनों के अंदर स्क्रीन रिप्लेसमेंट का ऑफर दिया है, ऐसे में अगर आपसे किसी कारणवश इस फोन की स्क्रीन टूट जाती है तो आप इसे बदलवा सकते हैं। वॉटर ड्रॉपर नॉच डिस्प्ले वाले इस फोन में कई धांसू खूबियां हैं, जिनकी वजह से यह 10,000 रुपये से कम के रेंज के फोन में अपनी जगह बनाने में कामयाब हो सकती है।

जानें क्या है खास?
Tecno Spark 6 Go की स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इस बजट फोन में 6.52 इंच का HD+ TFT डिस्प्ले लगा है, जिसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल है। octa core MediaTek Helio A25 SoC प्रोसेसर से लैस यह फोन एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड है। Tecno Spark 6 Go में 5000 mAh की बैटरी लगी है, जिसके बारे में कंपनी तरह-तरह के दावे कर रही है। वहीं टेक्नो स्पार्क 6 गो के कैमरा सेटअप की बात करें तो इस बजट मोबाइल में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है। टेक्नो के इस फोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।