लावा ने महिलाओं के लिए लॉन्च किया खास फोन, जानिए कीमत और फीचर्स

0
656

नई दिल्ली। Lava BeU स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इसे खास महिलाओं के लिए लॉन्च किया गया है। फोन में महिलाओं की सुरक्षा के लिए प्री-लोडेट सेफ्टी ऐप दिये गये हैं। फोन पिंक और गोल्डन कलर ऑप्शन में आएगा। Lava का विमेन सेंट्रिंक स्मार्टफोन के कैमरे के आसपास डायमंड कलर का कॉम्बिनेशन रखा है, जिससे यह देखने में काफी यूनीक लगता है।

Lava BeU को भारत में 6,888 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। फोन सिंगल 2GB रैम 32GB स्टोरेज वेरिएंट में आएगा। फोन को Lava इंटरनेशनल वेबसाइट पर पहले ही रोज पिंक, कलर ऑप्शन में लिस्ट कर दिया गया था। फोन ऑनलाइन के साथ ही ऑफलाइन चैनल पर बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा।

स्पेसिफिकेशन्स: Lava BeU स्मार्टफोन ड्यूल सिम (नैनो) कनेक्टिविटी के साथ आएगा। फोन एंड्राइड 10 Go एडिशन पर काम करेगा। फोन में 6.08 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। इसका रेजोल्यूशन 720×1,560 पिक्सल होगा। वही ऑस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 होगा। डिस्प्ले को 2.5D कर्व्ड ग्लास का प्रोटेक्शन मिलेगा। फोन वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच डिस्पले के साथा आएगा। Lava BeU स्मार्टफोन में octa-core SoC का सपोर्ट दिया गया है। फोटोग्रॉफी के लिए फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसका प्राइमरी कैमरा 13MP का होगा, जिसका अपर्चर साइज f/1.85 होगा। वही 2MP का सेकेंड्री कैमरा दिया गया है।

फोन में सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा दिया गाय है, जिसका अपर्चर साइज f/2.2 होगा। Lava में 32GB ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया गया है। फोन के स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकेगा। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ v4.2, GPS/ A-GPS, मैक्रो यूएसबी, 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट मिलेगा। फोन फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएगा। इसके रियर पैनल पर 4,060mAh लीथियम ऑयन बैटरी का सपोर्ट मिलेगा। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में फोन में 16 का टॉक-टाइम मिलेगा। अगर डायमेंशन की बात करें, तो 155.5×73.3×9.82mm साइज में आएगा। फोन का वजन 175.8 ग्राम होगा।