Vivo X60 Mobile Series की लॉन्चिंग 29 को, जानें कीमत और फीचर्स

0
473

नई दिल्ली। पॉप्युलर स्मार्टफोन कंपनी वीवो आगामी 29 दिसंबर को अपनी सबसे पावरफुल स्मार्टफोन सीरीज Vivo X60 series लॉन्च करने वाली है, जिनमें अब तक का सबसे पावरफुल प्रोसेसर लगा होगा। वीवो की इस फ्लैगशिप मोबाइल सीरीज में Vivo X60 5G और Vivo X60 Pro 5G जैसे फोन हैं। इन स्मार्टफोन्स के बारे में खबरें आ रही हैं कि इनमें Exynos 1080 SoC प्रोसेसर लगा होगा। साथ ही इसमें Zeiss optics दिख सकते हैं।

लंबे समय से इस फ्लैगशिप फोन सीरीज लॉन्च से जुड़ीं अटकलें चल रही थीं और अब इसके लॉन्च डेट की जानकारी आ गई है, यानी नए साल के मौके पर वीवो ने यूजर्स के लिए गिफ्ट का ऐलान कर दिया है। वीवो ने इस धांसू स्मार्टफोन सीरीज के लिए रजिस्ट्रेशन भी शुरू कर दिया है।

Vivo X60 5G series के स्मार्टफोन्स grey, white और gradient कलर ऑप्शन में लॉन्च होंगे। वीवो एक्स60 सीरीज की खास बात ये है कि इसके स्मार्टफोन काफी स्लिम होंगे। वीवो की इस फ्लैगशिप सीरीज के बेस मॉडल में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और टॉप वेरियंट में क्वॉड यानी 4 रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। वीवो एक्स60 सीरीज के मोबाइल्स के कैमरे कार्ल जीस ऑप्टिक्स से लैस होंगे, यानी इनके लेंस इतने पावरफुल होंगे कि इनकी पिक्चर क्वॉलिटी बेहद जबरदस्त होगी। इस सीरीज के फोन Ultra Stable Micro Head Camera sensor और Night Vision 2.0 जैसे फीचर्स से लैस होंगे।

हाई डिस्प्ले रिफ्रेश रेट
Vivo X60 5G series के स्मार्टफोन्स के डिस्प्ले AMOLED होंगे और इनमें in-screen fingerprint sensor होंगे। इन फोन्स के डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। माना जा रहा है कि इन स्मार्टफोन्स को 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च किया जा सकता है। आने वाले समय में वीवो एक्स60 सीरीज के स्मार्टफोन्स से जुड़ीं सारी जानकारियां सामने आ जाएंगी।

संभावित कीमत
वीवो ने अपने टीजर विडियो में बताया है कि वीवो की इस फ्लैगशिप सीरीज में सैमसंग का धांसू Exynos 1080 SoC प्रोसेसर लगा होगा, जो कि सबसे पावरफुल प्रोसेसर माना जाता है। वीवो एक्स50 सीरीज के स्मार्टफोन्स को 40 हजार रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया जा सकता है।