नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) अगले आम बजट की तैयारी के सिलसिले में सोमवार से विभिन्न उद्योग संगठनों और विशेषज्ञों के साथ प्री-बजट कंसल्टेशन मीटिंग शुरू करेंगी। ये बैठक वर्चुअली होगी। वित्त मंत्री 14 दिसंबर को शीर्ष उद्योगपतियों के साथ बजट पूर्व विचार विमर्श करेंगी। वित्त मंत्रालय ने आज एक ट्वीट में यह जानकारी दी।
इससे पहले वित्त मंत्रालय ने फैसला किया था कि वह अगले बजट की तैयारी के सिलसिले में विभिन्न उद्योग संगठनों और विशेषज्ञों से सुझाव ई- मेल के जरिये लेगा। वित्त मंत्रालय आम बजट 2021-22 पर सुझाव लेने के लिए एक ‘ई-मेल आईडी’ बनाएगा। कोरोना वायरस महामारी की वजह से मंत्रालय ने यह कदम उठाने का फैसला किया था। इसके अलावा सरकार के ‘माईगॉव’ पोर्टल ने भी आम जनता से बजट पर सुझाव लेने के लिए मंच उपलब्ध कराया था। यह मंच 15 नवंबर से 30 नवंबर तक खुला था।
आम लोगों से सुझाव
वित्त मंत्रालय वर्षों से वार्षिक बजट से पहले नॉर्थ ब्लॉक में उद्योग संघों, व्यापार संगठनों तथा विशेषज्ञों के साथ विचार-विमर्श करता रहा है। मंत्रालय ने कहा कि वार्षिक बजट 2021-22 के लिए विचार-विमर्श की प्रक्रिया में भागीदारी बढ़ाने तथा इसे अधिक लोकतांत्रिक बनाने के लिए सरकार ने माईगॉव प्लेटफॉर्म पर माइक्रो-साइट (ऑनलाइन पोर्टल) शुरू किया था। आम बजट 1 फरवरी को पेश किया जा सकता है।