WhatsApp पर देखें किसी का भी Status, जानें कैसे

0
796

नई दिल्ली। इस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप का Status फीचर काफी पॉप्युलर है। बड़ी संख्या में यूजर्स इसका इस्तेमाल करते हैं, साथ ही दूसरों के लगाए व्हाट्सएप स्टेटस भी खूब देखे जाते हैं। स्टेटस पर यूजर्स फोटो और वीडियो के अलावा टेक्स्ट लिखकर अपने विचार भी साझा कर सकते हैं। इसके पॉप्युलर होने की एक वजह यह है कि स्टेटस 24 घंटों के बाद खुद ही गायब हो जाता है।

आप Status टैब में जाकर अपने कॉन्टैक्ट्स के स्टेटस देख सकते हैं। आप जिनका भी स्टेटस देखते हैं तो उनको पता लग जाता है कि किन-किन लोगों ने स्टेटस को सीन किया है। हालांकि आज हम आपको ऐसी एक ट्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप किसी का स्टेटस देख भी लेंगे तब भी सामने वाले को इस बात का पता नहीं चलेगा। तो आइए जानते हैं इस ट्रिक के बारे में

ऐसे चेक करें व्हाट्सएप स्टेटस

  • अगर आप नहीं चाहते कि किसी को आपके स्टेटस देखने के बारे में पता न चले, तो आपको Read Receipts ऑप्शन को बंद करना होगा।
  • व्हाट्सएप रीड रिसीट्स को बंद करने के लिए एप ओपन करके इसकी Settings में जाएं।
  • अब Account और फिर Privacy में जाएं।
  • यहां आपको Read Receipts का ऑप्शन दिखाई देगा, जिसे टर्न ऑफ कर दें।

ध्यान रखें यह बात
आपको यह भी ध्यान रखना चाहिए कि रीड रिसीट्स फीचर को बंद करने से किसी को आपके व्हाट्सएप स्टेटस देखने का तो नहीं पता चलेगा, लेकिन इससे आपकी कुछ दूसरी सेटिंग्स भी बदल जाएंगी। पहला तो आपको मेसेज भेजने पर ब्लू टिक दिखना बंद हो जाएगा। दूसरा, कोई आपको मेसेज भेजता है तो उसे भी आपका ब्लू टिक नहीं दिख पाएगा।