Oppo Reno 5 Pro+ की टीजर इमेज आई सामने, जानें कब होगा लॉन्च

0
403

नई दिल्ली। Oppo ने हाल ही में चीन में Oppo Reno 5 और Oppo Reno 5 Pro लॉन्च किया था। इस दौरान कंपनी ने Reno 5 Pro+ फोन लॉन्च नहीं किया था। अब इस फोन की लॉन्चिंग डेट से पर्दा उठ गया है। कंपनी 24 दिसंबर को यह फोन लॉन्च करेगी।

कंपनी ने न केवल फोन की लॉन्चिंग डेट से पर्दा उठाया है बल्कि कंपनी ने फोन का फर्स्ट लुक भी जारी किया है। कंपनी ने फोन के बैक पैनल की तस्वीर जारी की है जिस पर Reno Glow ब्रैंडिंग है।

दो कलर वेरियंट में आएगा रेनो 5 प्रो+
ओप्पो का यह फोन 2 कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा। यह फोन ग्रे कलर वेरियंट के साथ ग्रीन ऐंड ब्लू कलर कॉम्बिनेशन में भी उपलब्ध होगा। टीजर में किसी तीसरे कलर ऑप्शन का जिक्र नहीं है इसलिए माना जा रहा है कि यह यह फोन किसी तीसरे कलर ऑप्शन में उपलब्ध नहीं होगा।

ओप्पो रेनो 5 सीरीज की कीमत
चीन में ओप्पो रेनो 5 5G की शुरुआती कीमत 2699 युआन (करीब 30,400 रुपये) और ओप्पो रेनो 5 प्रो 5G की शुरुआती कीमत 3399 रुपये (करीब 38,300 रुपये) है। चीन में इन दोनों स्मार्टफोन की सेल 18 दिसंबर से शुरू होगी। ओप्पो रेनो की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। रेनो 5 फोन में 2400×1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.43 इंच का फुल एचडी+ OLED डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन 12जीबी तक के रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। प्रोसेसर की बात करें तो इस फोन में आपको स्नैपड्रैगन 765 5G प्रोसेसर मिलेगा।