Redmi K40 Pro में मिलेगा पंच-होल डिस्प्ले और Snapdragon 888 SoC प्रोसेसर

0
512

नई दिल्ली।रेडमी बहुत जल्द अपने स्मार्टफोन पोर्टफोलियो में एक नया डिवाइस ऐड करने वाली है। यह स्मार्टफोन Redmi K40 Pro है। इसे इस साल लॉन्च हुए Redmi K30 Pro का सक्सेसर बताया जा रहा है। फोन को लॉन्च होने में अभी वक्त है, लेकिन इसी बीच इससे जुड़े लीक्स के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। हाल में टिप्स्टर ने बताया कि रेडमी K40 प्रो स्मार्टफोन पंच-होल डिस्प्ले के साथ आएगा।

अब तक उम्मीद की जा रही थी कि रेडमी K40 प्रो में K30 प्रो की तरह ही पॉप-अप सेल्फी कैमरा मिलेगा। हालांकि, टिप्स्टर के मुताबिक कंपनी ने इस अपकमिंग स्मार्टफोन में पॉप-अप सेल्फी कैमरा न देने का फैसला कर लिया है। इसका मतलब हुआ कि रेडमी K40 प्रो में यूजर्स को पूरी तरह बेजललेस डिस्प्ले नहीं मिलने वाला। बताया जा रहा है कि इस फोन में ऊपर बाईं तरफ सेल्फी कैमरा दिया जाएगा।

टिप्स्टर ने शेयर किया रेंडर
टिप्स्टर सुधांशु ने एक सोर्स के हवाले से रेडमी K40 प्रो में पंच-होल डिस्प्ले डिजाइन होने की जानकारी दी। टिप्स्टर ने एक रेंडर भी शेयर किया है, जिससे पता चलता है कि इस अपकमिंग स्मार्टफोन में पंच-होल डिजाइन के साथ सिंगल सेल्फी कैमरा लगा हुआ है। शेयर किए गए ट्वीट में इसके अलावा और कोई जानकारी नहीं दी गई है।

अगले साल की शुरुआत में आएगा K40 प्रो
हाल में आई एक रिपोर्ट की मानें कंपनी रेडमी K40 को दिसंबर 2020 के खत्म होने से पहले लॉन्च कर देगी। वहीं, रेडमी K40 प्रो के बारे में खबर है कि यह साल 2021 की पहली तिमाही में एंट्री करेगा। शुरुआत में आई कुछ लीक्स में दावा किया गया था कि रेडमी K40 सीरीज के बेस वेरियंट में स्नैपड्रैगन 7 सीरीज और प्रो वेरियंट में स्नैपड्रैगन 8 सीरीज का प्रोसेसर मिल सकता है।

मिल सकता है स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर
इसी बीच एक और लीक सामने आई है। इसमें कहा गया है कि Redmi K40 में मॉडल नंबर SM7350 वाला स्नैपड्रैगन चिपसेट मिल सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि यह स्नैपड्रैगन 775 SoC चिपसेट का मॉडल नंबर है। वहीं, इस लीक में रेडमी K40 प्रो के प्रोसेसर के बारे में कहा गया है कि यह स्नैपड्रैगन 888 SoC के साथ आएगा। बता दें कि शाओनी ने यह तो कन्फर्म कर दिया है कि Mi 11 स्नैपड्रैगन 888 SoC के साथ आएगा, लेकिन रेडमी K40 प्रो के बारे में कंपनी की तरफ से अब तक कोई ऑफिशल जानकारी सामने नहीं आई है।