33 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ Xiaomi Mi 10i भारत में जल्द होगा लॉन्च

0
416

नई दिल्ली। Xiaomi तेजी से अपने स्मार्टफोन की रेंज बढ़ा रही है। इसी कड़ी में कंपनी भारत में अपनी पॉप्युलर Mi 10 सीरीज का नया स्मार्टफोन Mi 10i लॉन्च करने वाली है। रिपोर्ट्स की मानें तो यह फोन पिछले महीने में चीन में लॉन्च हुए Redmi Note 9 Pro 5G का रीब्रैंडेड वर्जन हो सकता है।

अपकमिंग Mi 10i को हाल में अभी बेंचमार्किंग वेबसाइट गीकबेंच पर भी देखा गया था। लिस्टिंग के अनुसार इस फोन का मॉडल नंबर M2007J17I है। हालांकि, गीकबेंच लिस्टिंग में आने के बाद भी फोन के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में ज्यादा जानकारी बाहर नहीं आई है।

8जीबी रैम और ऐंड्रॉयड 10 ओएस
ऐसा माना जा रहा है कि शाओमी का यह अपकमिंग फोन 8जीबी रैम के साथ आएगा। फोन के ऐंड्रॉयड 10 ओएस से लैस होने की भी चर्चा है। सिंगल कोर टेस्ट में इस फोन को 652 अंक और मल्टी कोर टेस्ट में इसे 2004 अंक मिले हैं।

रेडमी नोट 9 प्रो 5G जैसे हो सकते हैं फीचर
भारत में इस फोन को कंपनी ब्लैक, ब्लू, ऑरेंज और ग्रीन ग्रेडिएंट कलर ऑप्शन में पेश कर सकती है। फोन की कीमत क्या होगी इस बारे में भी पक्के तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता। स्पेसिफिकेशन्स के बारे में यह रेडमी नोट 9 प्रो 5G जैसा हो सकता है। हालांकि, इसके लिए जरूरी है कि कंपनी इसे इसी के रीब्रैंडेड वर्जन के तौर पर पेश करे।

फ्रंट और बैक पैनल पर गोरिल्ला ग्लास 5 प्रटेक्शन
रेडमी नोट 9 प्रो 5G में 120Hz के रिफ्रेश रेट और 1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.67 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। Mi 10i में 30 से 120Hz के बीच के रिफ्रेश रेट को सेट करने का ऑप्शन भी मिल सकता है। फोन में 240Hz का टच सैंपलिंग रेट मिल सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इस फोन के बैक और फ्रंट पैनल पर गोरिल्ला ग्लास 5 प्रटेक्शन दे सकती है।

फोन में हो सकता है स्नैपड्रैगन 750G चिपसेट
फोन 8जीबी तक के रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में स्नैपड्रैगन 750G चिपसेट मिलने की उम्मीद की जा रही है। फोन 256जीबी तक के माइक्रो एसडी कार्ड सपॉर्ट के साथ आ सकता है।

चार रियर कैमरे और 33 वॉट फास्ट चार्जिंग
फटॉग्रफी के लिए इसमें चार रियर कैमरे मिल सकते हैं। इसमें 108 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और दो 2 मेगापिक्सल के कैमरे मिल सकते हैं। फोन का सेल्फी कैमरा 16 मेगापिक्सल का हो सकता है। बैटरी की जहां तक बात है तो इसमें 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ 4,820mAh की बैटरी मिल सकती है।