नई BMW X5 M कॉम्पिटीशन कार भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

0
956

नई दिल्ली। बीएमडब्ल्यू इंडिया ने भारत में नई BMW X5 M कॉम्पिटिशन लॉन्च कर दी है। BMW M एक अत्यधिक पावरफुर स्पोर्ट्स एक्टिविटी व्हीकल (SAV) कार है जिसकी डिजाइनिंग और इंजीनियरिंग इस कार को बेमिसाल और कई खूबियों वाली बनाती हैं। ऑल न्यू BMW X5 M अब देश में कम्प्लीटली बिल्ट-अप यूनिट (सीबीयू) के रूप में सभी बीएमडब्ल्यू डीलरशिप्स में उपलब्ध है।

हॉलमार्क BMW M डिजाइन और आकर्षक बाहरी एक्सटीरियर इसके रोबीले अंदाज को बयां करते हैं। बड़ा बम्पर और एयर इनटेक ओपनिंग कूलरों तक अतिरिक्त वायु पहुँचाते हैं और दूर से ही पहचाने जाते हैं। एयरोडाइनैमिक इंहैंसमेंट के रूप में रूफ और लोअर टेलगेट स्पाइलर लगे हैं। फ्रंट ऐक्सल पर 21-इंच और रिअर पर 22-इंच फॉर्मेट में स्टार-स्पोक स्टाइल 809 ‘M’ बाइ-कलर के साथ एक्सक्लूसिव ‘एम’ लाइट-अलॉय व्हील्स लगे हैं। वैकल्पिक BMW लेज़र लाइट द्वारा सिलेक्टिव बीम और लगभग 500 मीटर की रेंज के साथ नो-डैजलिंग हाइ बीम फंक्शन मिलते हैं। 

इंटीरियर: इसका इंटीरिअर कॉकपिट डिजाइन रेसट्रैक से प्रेरित है और इसमें काफी ज्यादा जगह और लग्जरी है। केबिन में आधुनिक स्टाइल में विभिन्न डिस्प्ले और इसका जाना पहचाना M ट्रीटमेंट के साथ कंट्रोल्स – बीस्पोक M कंट्रोल्स इसकी शोभा बढ़ाते हैं। साथ ही M लेदर स्टीयरिंग व्हील के M बटनों को सुशोभित करता लाल रंग, ड्राइवर को पूरी तरह गतिशील ड्राइविंग अनुभव की दुनिया में ले जाते हैं। सामान्य अपहोल्स्टरी ब्लैक एक्सटेंडेड मरीनो लेदर इंटीरियर में मानक के रूप में है। वैकल्पिक रूप से फुल मरीनो लेदर इंटीरियर पर सिल्वरस्टोन, सेखिर ऑरेंज/ब्लैक, एडीलेड ग्रे, टेरूमा ब्राउन, ब्लैक या आइवरी वाइट/नाइट ब्लू रंगों में कलर मैच्ड अल्केंटारा हेडलाइनर के साथ भी उपलब्ध है।

मल्टीफंक्शन सीट्स पर इंटीग्रेटेड हेड रेस्ट्स इलेक्ट्रिक अडजस्टमेंट्स, हेड रेस्ट्रेंट ऊँचाई, जाँघों को सहारा, पीठ को सहारा और न्यूमैटिक लम्बर सपोर्ट प्रदान करते हैं। हैंड्स-फ्री कम्फर्ट ऐक्सेस लगेज के आसान लोडिंग और अनलोडिंग में सहजता प्रदान करता है। नई BMW X5 M कॉम्पिटीशन में 12.3-इंच मल्टीफंक्शन डिस्प्ले टचस्क्रीन, आइड्राइव टच कंट्रोलर, मल्टीफंक्शन स्टीयरिंग व्हील-बटन, वॉइस कंट्रोल फीचर के साथ-साथ ऑप्शनल BMW जेस्चर कंट्रोल की विशेषताएं भी मिलते हैं। नैविगेशन सिस्टम के साथ BMW लाइव कॉकपिट प्रोफेशनल और BMW वर्चुअल असिस्टेंट बतौर स्टैंडर्ड ऑफर किए गए हैं। इसमें वायरलेस चार्जिंग और हर्मन कार्डन सराउंड साउंड सिस्टम भी मिलते हैं। पैनोरेमा ग्लास रूफ स्काई लाउंज, अकूस्टिक ग्लेजिंग और ऐम्बिएंट एयर पैकेज के विकल्प के द्वारा इसका आंतरिक परिवेश और भी सुंदर बनाया जा सकता है। 

इंजन और स्पीड: इस कार में लेटेस्ट V8 इंजन दिया गया है। जिसमें प्रमाणित कूलिंग सिस्टम के साथ M ट्विनपावर टर्बो टेक्नोलॉजी के अचूक परफॉर्मेन्स के साथ सबसे अलग है। यह इंजन 6,000 rpm पर 460 kW/600 hp के अधिकतम आउटपुट और 1,800 – 5,600 rpm के बीच 750 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। BMW X5 M कॉम्पिटीशन महज 3.8 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। इसकी टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा (इलेक्ट्रानिक्ली लिमिटेड) है।

हाई-परफॉर्मेन्स इंजन 8-स्पीड M स्टेप्ट्रानिक ऑटोमैटिक ट्रांस्मिशन के लेटेस्ट वर्जन के साथ मिलकर काम करता है। स्टीयरिंग व्हील पैडल शिफ्टर्स, बतौर मानक ब्रेकिंग फंक्शन के साथ क्रूज कंट्रोल और लॉन्च कंट्रोल फंक्शन ड्राइविंग का और भी ज्यादा आनंद प्रदान करते हैं।

फीचर्स: इस कार में अडैप्टिव LED हेडलाइट्स, हाई बीम असिस्टेंट और रिवर्सिंग असिस्टेंट के साथ पार्किंग असिस्टेंट सिस्टम मिलता है। BMW हेड-अप डिस्प्ले पर M-विशिष्ट डिस्प्ले कंटेंट भी मौजूद है, जो विंडस्क्रीन पर और ड्राइवर के नजदीकी क्षेत्र में ड्राइविंग संबंधी जानकारी देता है। ड्राइविंग असिस्टेंट प्रोफेशनल पैकेज के विकल्प के द्वारा आराम और सुरक्षा बढ़ाई जा सकती है। इस पैकेज में स्टीयरिंग और लेन कंट्रोल असिस्टेंट, ऐक्टिव साइड कोजिलन प्रोटेक्शन के साथ लेन कीपिंग असिस्टेंट, लेन चेंज असिस्टेंट, इवेशन असिस्टेंट, इमर्जेन्सी स्टॉप असिस्टेंट और क्रॉसरोड वॉर्निंग, राँग-वे वॉर्निंग और फ्रंट क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट सिस्टम जैसे फीचर्स शामिल हैं। 

सेफ्टी फीचर्स: सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो यह कार बगल और ऊपर में एयरबैग्स, M डाइनैमिक मोड सहित डाइनैमिक स्टैबिलिटी कंट्रोल (DSC), कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल (CBC), डाइनैमिक ब्रेक कंट्रोल, ड्राई ब्रेकिंग फंक्शन, ब्रेकिंग फंक्शन के साथ क्रूज कंट्रोल के साथ-साथ सिटी ब्रेकिंग फंक्शन के साथ कोलिजन और पेडेस्ट्रीअन वॉर्निंग जैसे BMW अत्याधुनिक सेफ्टी टेक्नोलॉजी से लैस है। 

कीमत: ऑल न्यू BMW X5 M में SAV की विलक्षणता के साथ हाई-परफॉर्मेन्स पावर मिलता है। इसके विशिष्ट गुणों में BMW X रेंज के प्रसिद्ध शौर्य का संयोजन है, जो इसे परफॉर्मेंस और लुक के कारण और भी ज्यादा प्रभावशाली बनाता है। ऑल न्यू BMW X5 M कॉम्पिटीशन की एक्स-शोरूम कीमत INR 1,94,90,000 है।

ऑल न्यू BMW X5 M मैटेलिक रंगों – कार्बन ब्लैक, ब्लैक सफायर, मिनरल वाइट, मरीना बे ब्लू, डॉनिंग्टन ग्रे, मैनहट्टन ग्रीन और टॉर्नेडो रेड में मिलती है। अलग से टैंजेनाइट ब्लू और एमर्टाइन रंगों में BMW इंडविजूअल रंगों के विकल्प भी उपलब्ध हैं।