कांग्रेसी विधायक ने बिना मास्क वालों के चालान काटने से पुलिस को रोका

0
556

जयपुर। जयपुर के जालूपुरा में शनिवार सुबह 11 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक चैकिंग के लिए नाकाबंदी की गई थी। इसमें पुलिस का भारी जाब्ता तैनात था जो आने-जाने वाले लोगों के वाहनों के कागज, हैलमेट और मास्क चैक कर रहे थे। इस पर कुछ लोग इसकी शिकायत लेकर कांग्रेसी विधायक अमीन कागजी के सरकारी आवास पर चले गए।

कागजी उनके साथ मौके पर पहुंचे और पुलिस कर्मियों से उलझ पड़े। वीडियो में कागजी कह रहे हैं कि मैं सीधे मुख्यमंत्री और कमिश्नर से बात कर लूंगा। ऐसे नहीं चलने दूंगा, लाेगों को परेशान कर रखा है। वीडियो में दिख रहा है कि कागजी जब पुलिस कर्मियों से बातचीत कर रहे हैं तब उन्होंने खुद भी मास्क नहीं लगा रखा था।

अमीन कागजी ने बताया कि पुलिसकर्मियों से विवाद मास्क को लेकर नहीं था। मैंने पुलिस वालों से सिर्फ इतना बोला कि यदि उन्हें लोगों का चालान करना है तो ट्रैफिक पुलिस को वहां होना चाहिए, थाना पुलिस चालान कैसे कर सकती है। जबकि सब इंस्पेक्टर कमलेश ने कहा- चेकिंग के दाैरान कागजी ने नाका हटाने की बात कही थी। हमने बताया कि उच्चाधिकारियाें के निर्देश पर ही चेकिंग के लिए नाका लगा है।