कोटा से टूटे एक्सेल पर जयपुर तक दौड़ी बॉम्बे सुपरफास्ट एक्सप्रेस, बड़ा हादसा टला

    0
    466

    जयपुर। रेलवे का ध्यान इन दिनों सेफ्टी पर नहीं सिर्फ कमाई पर है। शनिवार को मुंबई से जयपुर एक ट्रेन पहुंची। यहां ट्रेन का निरीक्षण किया गया तो एक कोच का एक्सेल टूटा मिला। इसके बाद हड़कंप मच गया। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कोटा से निकलने के बाद ही ट्रेन में परेशानी आने लगी थी। ऐसे में कोई बड़ी खामी होती, तो बड़ा हादसा हो सकता था। ट्रेन वेस्टर्न रेलवे मुंबई की होने के चलते ना तो वेस्ट सेंट्रल रेलवे कोटा और ना ही नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे जयपुर को जिम्मेदार माना जाता।

    एक्सेल बदलने में 25 मिनट लेट हुई ट्रेन
    शनिवार को मुंबई से बॉम्बे सुपरफास्ट 1 बजे जयपुर पहुंची। वापसी में ट्रेन दो बजे मुंबई सेंट्रल जाती है। ऐसे में समय कम होने के कारण प्लेटफॉर्म पर ही इसकी तकनीकी जांच की जाती है। रूटीन इन्वेस्टिगेशन किया गया, तो उसमें ट्रेन के एस-2 कोच में एक्सेल में क्रैक होना मिला। जिसके बाद स्टेशन प्रशासन में हड़कंप मच गया। इसकी सूचना तुरंत कंट्रोल को दी गई। जिसके बाद कंट्रोल ने ट्रेन से कोच को अलग कर, दूसरा कोच जोड़ा। ऐसे में ट्रेन करीब 25 देरी से रवाना हो सकी।