नई दिल्ली। Gold Silver Price Today: राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमतें बुधवार 94,150 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर अपरिवर्तित रही। अखिल भारतीय सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार अमेरिकी टैरिफ की चिंताओं के बीच सोने की कीमतों में स्थिरता दिखी।
इससे पहले मंगलवार को 99.9 प्रतिशत शुद्ध वाले सोने का भाव 2000 रुपये की बढ़त के साथ 94,150 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव बुधवार को 93,700 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर स्थिर रहा।
सोने के कारोबारियों के अनुसार अमेरिका के जवाबी टैरिफ के खतरे को देखते हुए आने वाले समय में सोने की कीमतों में तेजी दिख सकती है, क्योंकि दूसरी संपत्तियां उतार-चढ़ाव के दबाव में हैं। चांदी की कीमतें बुधवार को 1000 रुपये की गिरावट के साथ 1,01,500 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर पहुंच गई। चांदी मंगलवार को 1,02,500 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुई थी।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के कमोडिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी के अनुसार निवेशक यह आकलन करने में जुटे हैं कि अमेरिकी टैरिफ वैश्विक व्यापार, अर्थव्यवस्था और भू-राजनीतिक मोर्चे को कैसे प्रभावित करेंगे? निवेशक उसी आधार पर अपनी प्रतिक्रिया देंगे। अनिश्चितता के ऐसे माहौल में आम तौर पर कीमती धातुओं की कीमतों में बढ़त दिखती है।
वैश्विक स्तर पर सोने की कीमतों में मामूली इजाफा
दूसरी ओर, वैश्विक स्तर पर हाजिर सोना 0.11 प्रतिशत बढ़कर 3,116.86 डॉलर प्रति औंस हो गया। इसके अलावा, जून डिलीवरी के लिए कॉमेक्स सोना वायदा 3,149.30 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रहा। इस बीच, एशियाई बाजार में हाजिर चांदी 0.52 प्रतिशत बढ़कर 33.87 डॉलर प्रति औंस हो गई। कोटक सिक्योरिटीज की एवीपी-कमोडिटी रिसर्च कायनात चैनवाला के अनुसार, बाजार के सहभागियों को अमेरिकी नौकरियों के आंकड़े पर भी नजर बनाए हुए हैं। इससे फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति के के बारे में जानकारी मिलने की उम्मीद है।