टाटा ने शुरू किया इंडिया की दूसरी दिवाली अभियान

0
742

कोटा। टाटा मोटर्स ने ‘इंडिया की दूसरी दिवाली’ अभियान शुरू किया है। पिछले साल के रिस्पॉन्स के बाद, टाटा मोटर्स ने दिवाली के बाद भी उत्सव का सेलिब्रेशन जारी रखने के लिए यह अभियान शुरू किया है। इस ऑफर के तहत, स्मॉल कमर्शियल व्हीकल और पिक-अप रेंज के ग्राहकों को लकी ड्रा के माध्यम से एक सुनिश्चित उपहार मिलेगा।

पिक अप रेंज में टाटा एस, टाटा योद्धा और टाटा इंट्रा शामिल हैं। बम्पर ऑफर में 5 लाख रुपए तक के गोल्ड वाउचर से लेकर एलईडी टीवी, वाशिंग मशीन, मोबाइल फोन और फ्यूल वाउचर आदि शामिल हैं। यह ऑफर 30 नवंबर तक मान्य हैं।

टाटा मोटर्स के कमर्शियल व्हीकल बिज़नेस यूनिट के वाइस प्रेसिडेंट,राजेश कौल ने कहा, “इंडिया की दूसरी दिवाली’ अभियान को पिछले साल बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला था, और ग्राहकों की खुशियों को और अधिक बढ़ाने के लिए हम इसे दोबारा लाकर खुश हैं।”