कोटा। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी द्वारा ऑल इंडिया 15% कोटा, नीट यूजी काउंसलिंग की राउंड-2 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 18 नवंबर से शुरू होगी। जो 22 नवंबर तक चलेगी। इस राउंड में 12,348 से अधिक रैंक वालों को मेडिकल सीट्स अलॉट होंगी, क्योंकि राउंड एक की क्लोजिंग रैंक इतनी ही रही थी।
एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि शेड्यूल के अनुसार चॉइस लॉकिंग की प्रक्रिया 22 नवंबर दोपहर तीन बजे से रात 11:59 बजे तक चलेगी। काउंसलिंग राउंड-2 में फ्री एग्जिट की सुविधा उपलब्ध नहीं है। छात्र राउंड-2 में अलॉट सीट से असंतुष्ट है तो वह उसे ज्वाइन नहीं करें, लेकिन सिक्योरिटी उसे वापस नहीं मिलेगी।