स्कोडा ऑक्टाविया आरएस और रैपिड मोंटे कार्लो की बुकिंग शुरू

0
746

नई दिल्ली। स्कोडा ने ऑक्टाविया आरएस और रैपिड मोंटे कार्लो की बुकिंग शुरू कर दी है। इन दोनों कारों को आने वाले कुछ दिनों में लॉन्च किया जाएगा। सबसे पहले बात करते हैं रैपिड मोंटे कार्लो की, यह स्कोडा रैपिड का ही स्पोर्टी वर्जन है, इसे टॉप वेरिएंट स्टाइल पर तैयार किया जा सकता है।

इसके डिजायन और फीचर में कई अहम बदलाव देखने को मिलेंगे। इसकी कीमत रैपिड स्टाइल से करीब 40-50 हजार रुपये ज्यादा होगी।इसे अगस्त के बीच में लॉन्च किया जाएगा।  रैपिड मोंटे कार्लो की, यह स्कोडा रैपिड का ही स्पोर्टी वर्जन है, इसे टॉप वेरिएंट स्टाइल पर तैयार किया जा सकता है।

इसके डिजायन और फीचर में कई अहम बदलाव देखने को मिलेंगे। इसकी कीमत रैपिड स्टाइल से करीब 40-50 हजार रुपये ज्यादा होगी। संभावना है कि इसे अगस्त के बीच में लॉन्च किया जाएगा।