नई दिल्ली। क्या आप रफ्तार के शौकीन हैं? जवाब अगर हां है, तो अगला सवाल यह है कि सबसे टॉप स्पीड वाली कौन सी कार आपको पसंद है? चलिए जवाब चाहे जो भी हो, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी कार के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी रफ्तार आपके होश उड़ा देगी। हम बात कर रहे हैं Bugatti की Bolide Track-Only Hypercar कार की।
लगातार कई टीज के बाद अब कंपनी ने अपनी ट्रैक ऑन्ली हाईपर कार से पर्दा हटा दिया है, जिसका नाम Bolide है। देखने में इसका लुक काफी शार्प है। मौजूदा समय में यह दुनिया की सबसे तेज और हल्की कॉन्सेप्ट कार है, जिसमें वेट-टू-पावर रेशिया 0.67 किलोग्राम प्रति हॉर्सपावर है।
- कैसे पकड़ती है कार रफ्तार
- 2.17 सेकंड्स में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है।
- 4.36 सेकंड्स में 0-200 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है।
- 7.37 सेकंड्स में 0-300 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है।
- 12.08 सेकंड्स में 0-400 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है।
- 20.16 सेकंड्स में 0-500 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है।
इंजन: इसके परफॉर्मेंस की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक Bugatti Bolide में 8-लीटर का W12 इंजन दिया गया है। इसका इंजन 1825 bhp की मैक्सिमम पावर और 1850 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा।
डायमेंशन: डायमेंशन की बात करें तो इसकी ऊंचाई 995 मिलीमीटर है। यानी ऊंचाई के मामले में यह Bugatti Type 35 जैसी है। वहीं, यह Chiron की तुलना में 300 मिलीमीटर फ्लैट है। इसका व्हीलबेस 2750 मिलीमीटर है। जबकि, इसकी चौड़ाई 1190 मिलीमीटर है।
कंपनी ने इसे रेसिंग और स्पोर्ट्स दोनों ही फॉर्मेट में तैयार किया है। इसकी रफ्तार बुलेट ट्रेन से भी तेज है। बता दें कि यह एक कॉन्सेप्ट कार है। यानी अभी इसका प्रोडक्शन मॉडल आने में काफी समय है। इसके अलावा इसके कई फीचर्स अभी कागजों तक ही सीमित हैं।