कोटा नगर निगम चुनाव : दक्षिण की वोटिंग कल, दो दिन ट्रैफिक में रहेगा ये बदलाव

0
734

कोटा। विधान सभा कोटा दक्षिण नगर निगम चुनाव में एक नवंबर काे वाेटिंग हाेगी। इस कारण 31 अक्टूबर सुबह 6 बजे से मतदान समाप्ति तक बड़ तिराहे से अंटाघर चौराहे तक एवं सीबी गार्डन से जेडीबी कॉलेज तक नाे एंट्री रहेगी। शहर पुलिस द्वारा निम्न व्यवस्था की गई है :

स्टेशन की तरफ से एरोड्रम सर्किल की तरफ जाने वाले दोपहिया एवं चाैपहिया वाहन खेड़ली फाटक, दो रास्ता, बीसीसी तिराहा, सूचना केन्द्र कट से सांघी धर्मशाला, नयापुरा थाने के सामने, रैणी फाटक, सीबी गार्डन होते हुए अग्रसेन चौराहा से जनाना घाट एवं सरोवर रोड होते हुए गुजरेंगे।

एरोड्रम से स्टेशन जाने वाले दुपहिया/चौपहिया वाहन कोटड़ी तिराहे, वल्लभबाड़ी मोड, सेवन वंडर्स, अग्रसेन चौराहा, उम्मेद पार्क सर्किल, रत्ना नर्सिंग होम के सामने से सांघी धर्मशाला, एमबीएस अस्पताल, अदालत चौराहा, दो रास्ता होकर जा सकेंगे।

स्टेशन से सीधे एरोड्रम व एरोड्रम से स्टेशन जाने के लिए पुराने मनोज टाॅकीज, माला रोड, एसपी ऑफिस चौराहा, पुलिस लाइन के सामने होते हुए 80 फीट लिंक रोड़ से नए बस स्टैंड से धानमण्डी आ-जा सकेंगे।

मनोज टाकीज से दो रास्ता, अदालत चौराहा, उम्मेद पार्क, अग्रसेन सर्किल, जनाना घाट, बड़ तिराहा मार्ग पर बड़े वाहन बस, ट्रक, टाटा-407, 709, ट्रैक्टर-ट्राॅली का आवागमन बंद रहेगा।

बस, मिनी बस, टेम्पाे जिन्हें सीधे स्टेशन से एरोड्रम सर्किल या एरोड्रम सर्किल से स्टेशन जाना है, वो मनोज टाकीज, काली सड़क, माला रोड, एसपी ऑफिस चौराहा, पुलिस लाइन के सामने होते हुए 80 फीट लिंक रोड़, नई धानमंडी से आ-जा सकेंगे।

बोरखेड़ा से कुन्हाड़ी की तरफ जाने वाले वाहन चालक 80 फीट लिंक रोड का उपयोग करेंगे। कुन्हाड़ी से बोरखेडा जाने वाले वाहन अग्रसेन सर्किल से जनाना घाट, बड़ तिराहा होते हुए बजरंग नगर स्टील ब्रिज का उपयोग करेंगे।