नई दिल्ली। Huawei Mate 30E को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। चीनी कंपनी ने हाल ही में ग्लोबली Mate 40 सीरीज से पर्दा उठाया है। हुवावे मेट 30ई प्रो कंपनी के 2019 में लॉन्च हुए मेट 30 प्रो का अपग्रेडेड वेरियंट है। इस फ़ोन में हाईफाई साउंड क्वालिटी और 4K HDR विडियो कैपिबिलिटी जैसे फीचर्स हैं। हैंडसेट में ऐंड्रॉयड 1 बेस्ड EMUI 11 कस्टम स्किन और किरिन 990E प्रोससेर दिया गया है।
Huawei Mate 30E Pro: कीमत
हुवावे मेट 30ई प्रो की कीमत का खुलासा अभी नहीं किया गया है। लेकिन फोन की प्री-बुकिंग चीन में शुरू हो गई है। हैंडसेट स्पेस सिल्वर, ऐमरेल्ड ग्रीन, कॉस्मिक पर्पल और ब्लैक कलर में आता है। गैंडसेट लेदर फिनिश के साथ भी आएगा, जिसे वीगन लीदर फॉरेस्ट ग्रीन और वीगन लेदर औरेंज नाम दिया जाएगा।
Huawei Mate 30E Pro: स्पेसिफिकेशन्स
हुवावे मेट 30ई प्रो में 6.53 इंच फुल एचडी+ ओलेड डिस्प्ले है। स्क्रीन का रेजॉलूशन 1176 x 2400 पिक्सल और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। आगे की तरफ स्क्रीन पर सेल्फी कैमरे के लिए एक चौंड़ी नॉच दी गई है। हैंडसेट में नया किरिन 990ई प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए माली-जी76 जीपीयू दिया गया है। फोन में 128 जीबी व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज विकल्प मिलते हैं। हैंडसेट ऐंड्रॉयड 10 बेस्ड EMUI 11 पर चलता है। स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।
हुवावे मेट 30ई प्रो में रियर पर क्वाड कैमरा सेटअप मौजूद है। हैंडसेट में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 40 मेगापिक्सल प्राइमरी अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल लेंस, अपर्चर एफ/1.6 के साथ 40 मेगापिक्सल वाइड-ऐंगल सेंसर, अपर्चर एफ/2.4 के साथ 8 मेगापिक्सल व एक डेप्थ सेंसर है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 4500mAh बैटरी दी गई है जो 40 वाट सुपरचार्ज फास्ट चार्जिंग व 27वाट वायरलेस चार्जिंग सपॉर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए
हुवावे के इस स्मार्टफोन में 5जी, 4जी एलटीई, ड्यूल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस/ए-जीपीएस, इन्फ्रारेड, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी जैसे पोर्ट दिए गए हैं।