नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी HTC ने लंबे समय के बाद अपना नया हैंडसेट HTC Desire 20+ ताइवान में लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन में एचडी डिस्प्ले के साथ Snapdragon 720G प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा इस डिवाइस को कुल पांच कैमरे का सपोर्ट मिला है। आपको बता दें कि कंपनी ने इसस पहले HTC Wildfire E2 को ग्लोबल बाजार में उतारा था।
स्पेसिफिकेशन:HTC Desire 20+ स्मार्टफोन में 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1600 x 720 पिक्सल है। साथ ही इस फोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए Snapdragon 720G प्रोसेसर, 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसको माइक्रो-एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। वहीं, यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
कैमरा: कंपनी ने फोटोग्राफी के लिए HTC Desire 20+ में क्वाड कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें पहला 48MP का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 5MP का अल्ट्रा वाइड लेंस, तीसरा 2MP का मैक्रो लेंस और चौथा 5MP का डेप्थ सेंसर है। साथ ही इस फोन में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
बैटरी और कनेक्टिविटी: HTC Desire 20+ स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है। इस अलावा इस डिवाइस में वाई-फाई, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं।
कीमत: कंपनी ने HTC Desire 20+ स्मार्टफोन की कीमत 8,490 TWD (करीब 21,700 रुपये) रखी है। इस स्मार्टफोन को Dawn Orange और Twilight Black कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। फिलहाल, यह जानकारी नहीं मिली है कि इस फोन को कब तक भारत में पेश किया जाएगा।