MCX पर सोना वायदा 137 रुपए गिरा, चांदी 500 रुपए फिसली

0
545

नई दिल्ली। मंगलवार को वायदा बाजार में सोने की मांग में कमी के चलते सटोरियों ने अपनी पकड़ कमजोर कर ली, जिसके चलते सोने का भाव 137 रुपए गिरकर 50,970 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। दूसरी तरफ, वायदा कारोबार में चांदी कमजोर मांग के चलते 500 रुपए गिरकर 62,598 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर में डिलीवर होने वाले सोने की कीमत 137 रुपए या 0.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 50,970 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई, जिसमें 15,294 लॉट के लिए कारोबार हुआ। वहीं, न्यूयॉर्क में सोना 0.20% की गिरावट के साथ 1,925 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर डिलीवर के लिए चांदी की कीमत 500 रुपए या 0.79 प्रतिशत की गिरावट के साथ 62,598 रुपए प्रति किग्रा हो गई, जिसमें 16,347 लॉट के लिए कारोबार हुआ। वहीं, न्यूयॉर्क में चांदी 0.91% की गिरावट के साथ 25.04 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।

दिल्ली सर्राफा में भी सोना सस्ता
कमजोर वैश्विक रुख के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 133 रुपये की गिरावट के साथ 51,989 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। तीन सत्रों की तेजी के बाद यह गिरावट आई है। इससे पूर्व के कारोबारी सत्र में सोना 52,122 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी 875 रुपये गिर कर 63,860 रुपये प्रति किलोग्राम पर टिकी। पिछले दिन बंद भाव 64,735 रुपये था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,919 डॉलर प्रति औंस पर नरम था और चांदी 24.89 डॉलर प्रति औंस पर लगभग पिछले स्तर पर बनी हुई थी।