KBC 12 में एलन की छात्रा रही कोमल ने जीते 12.5 लाख रुपए

0
1113

कोटा। कोटा में मेडिकल व इंजीनियरिंग में कॅरियर बनाने आने वाले स्टूडेंट्स यहां आकर अच्छे डॉक्टर व इंजीनियर ही नहीं वरन सर्वांगीण विकास की ओर बढ़ते हैं। वे यहां संघर्ष से सफलता के मार्ग पर चलना सीखते हैं। ऐसा ही एक उदाहरण सोमवार को सामने आया जब एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट की स्टूडेंट रही कोमल टुकड़िया कौन बनेगा करोड़पति में नजर आई। अमिताभ बच्चन के सवालों के जवाब देते हुए 12.5 लाख रुपए जीते।

इस दौरान कोटा का भी जिक्र आया जब कोमल ने कोटा में एलन की फैकल्टी से बात की। अमिताभ के सामने वाली हॉट सीट पर बैठी कोमल ने अमिताभ बच्चन से खूब बातें की और कोमल की बातों से अमिताभ खासे प्रभावित भी नजर आए। केबीसी के सवाल शुरू होने से पहले कोमल के बारे में बताया गया। इस दौरान कोटा में बिताए गए कुछ क्षण भी फोटो के माध्यम से दिखे।

कोमल एलन कॅरियर इंस्टीटयूट में 2017-18 बैच की स्टूडेंट रही। यहां लैंडमार्क सिटी में रहकर पढ़ाई की। मूलरूप से भगत की कोठी जोधपुर की रहने वाली हैं। कार्यक्रम के दौरान फोन ए फ्रेंड हेल्प लाइन में कोमल ने एलन के फैकल्टी प्रदीप नारायण सिंह यादव सर से ही सवाल किया, रिन्यूएबल एनर्जी से जुड़े इस सवाल का प्रदीप सर ने सही जवाब भी दिया। कोमल ने 12.5 लाख रुपए जीते।

कोमल नहीं दे पाईं 25 लाख के सवाल का जवाब
टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 12’ की सोमवार को नए एपिसोड से शुरुआत हुई। इसमें फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का सही जवाब देकर जोधपुर राजस्थान की स्टूडेंट, कोमल टुकडिया (20 साल) हॉट सीट तक पहुंचीं। कोमल 12 लाख 50 हजार जीतकर घर वापस लौटी हैं। 25 लाख के प्रश्न का जवाब उन्हें नहीं पता था, जिसके बाद उन्होंने शो को क्विट करने का फैसला लिया।

यह था 25 लाख का प्रश्नः
1990 के कारगिल युद्ध के दौरान, भारतीय नौसेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन का कोडनेम क्या था?
A- ऑपरेशन तलवार
B- ऑपरेशन कटार
C- ऑपरेशन कृपाण
D- ऑपरेशन ढाल

बता दें कि इस प्रश्न का सही जवाब ऑपरेशन तलवार था। कोमल ने शो छोड़ते हुए कहा कि मैं क्लियर हूं और इस स्टेज पर आकर मैं खेल को क्विट करना चाहूंगी, रिस्क नहीं लूंगी। बता दें कि कोमल की पैदाइश गुजरात की है, लेकिन 15 साल से वह जोधपुर में रह रही हैं। यहीं उनकी परवरिश भी हुई है। खेल शुरू करने से पहले कोमल का एक वीडियो दिखाया गया।