कोटा। सीए ब्रांच व आईसीएआई की प्रोफेशनल डवलपमेंट कमेटी की ओर से 3 दिवसीय नेशनल टैक्स वर्चुअल कॉन्फ्रेंस 14 से 16 अक्टूबर तक आयाेजित की जाएगी। इसमें हाड़ौती समेत देशभर के सीए जीएसटी, इनकम टैक्स की विसंगतियों, तकनी की पहलुओं के साथ कोरोना के कारण लडख़ड़ाई देश की अर्थव्यवस्था की मजबूती पर मंथन करेंगे।
कोटा सीए ब्रांच की चेयरपर्सन सीए रजनी मित्तल व कॉन्फ्रेंस समन्वयक सीए आशीष व्यास ने पत्रकाराें काे बताया कि कॉन्फ्रेंस की वर्चुअल शुरुआत मुख्य अतिथि केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर 14 अक्टूबर को सुबह 10 बजे करेंगे। जिसमें आईसीएआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीए अतुल गुप्ता, पीडीसी कमेटी के चेयरमैन सीए श्रीनिवास वाई जोशी व कॉन्फ्रेंस डायरेक्टर व पीडीसी कमेटी के वाइस चेयरमैन सीए प्रकाश शर्मा होंगे।
14 को प्रथम तकनीकी सत्र में नई दिल्ली के सीए सीजेएस नंदा सीए की वर्तमान परिस्थिति पर प्रकाश डालेंगे। इसमें सीए देवेंद्र सोमानी सेशन चैयरमैन व सीए सिद्धार्थ मित्तल भूमिका निभाएंगे। दूसरे तकनीकी सत्र में इन डायरेक्ट टैक्स कमेटी के चेयरमैन सीए राजेंद्र कुमार जीएसटी के जटिल प्रावधानों पर प्रकाश डालेंगे। 15 को इंदौर के सीए पंकज शाह इनकम टैक्स व नई दिल्ली के सीए बिमल जैन जीएसटी के प्रावधानों पर प्रकाश डालेंगे।