दिल्ली बाजार/ सरसों, सोयाबीन, सीपीओ और पामोलीन की कीमतों में सुधार

0
623

नयी दिल्ली। विदेशी बाजारों में तेजी के रुख के बीच स्थानीय तेल तिलहन बाजार में सोमवार को त्यौहारों के मौसम में स्टॉकिस्टों की मांग बढ़ने से सरसों तेल तिलहन कीमतों में सुधार देखने को मिला। स्थानीय बाजार के जानकारों के अनुसार सोयाबीन, सीपीओ और पामोलीन तेल के भाव ऊंचा बोले गए। तेल तिलहनों के भाव पूर्वस्तर पर ही बंद हुए।

बाजार के जानकार सूत्रों ने कहा कि विदेशी बाजारों में मलेशिया एक्सचेंज में लगभग 2.5 प्रतिशत और शिकागो एक्सचेंज में लगभग आधा प्रतिशत की तेजी थी। उन्होंने कहा कि सोयाबीन दाना और पामतेल के भाव सटारिेयों द्वारा चढ़ाए जा रहे हैं पर बाजार में मांग का समर्थन कम है। सोयाबीन तेलों, पाम एवं पामेलीन तेल कीमतों सुधार आया जबकि सोयाबीन दाना और लूज के भाव 10 – 10 रुपये की हानि दर्शाते बंद हुए।

मलेशिया में भारी बरसात के कारण उत्पादन प्रभावित होने से भी पाम तेल कीमतों में सुधार दिखा। सूत्रों ने कहा कि सहकारी संस्था हाफेड को सरसों की बिक्री के लिए पहले के 5,001 रुपये की जगह सोमवार को 5,044 रुपये की तथा नाफेड को पहले के 5,101 रुपये के स्थान पर 5,111 रुपये प्रति क्विन्टल की बढ़ी हुई बोलियां प्राप्त हुई हैं। सूत्रों के अनुसार सालोनी मंडी (आगरा) में सरसों का भाव 6000 रुपये से बढ कर 6100 रुपये बोला जा रहा था। ऐसे में सरकारी एजेंसियों को सरसों सोच समझ कर निकानी चाहिए।

तेल तिलहन बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल) सरसों तिलहन – 5,570 – 5,625 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये। मूंगफली दाना – 5,015- 5,065 रुपये। मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 12,500 रुपये। मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 1,885 – 1,945 रुपये प्रति टिन। सरसों तेल दादरी- 11,000 रुपये प्रति क्विंटल। सरसों पक्की घानी- 1,715 – 1,865 रुपये प्रति टिन। सरसों कच्ची घानी- 1,835 – 1,945 रुपये प्रति टिन।

तिल मिल डिलिवरी तेल- 11,000 – 15,000 रुपये। सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 10,200 रुपये। सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 9,950 रुपये। सोयाबीन तेल डीगम- 9,150 रुपये। सीपीओ एक्स-कांडला- 8,100 रुपये। बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 9,100 रुपये। पामोलीन आरबीडी दिल्ली- 9,350 रुपये। पामोलीन कांडला- 8,550 रुपये (बिना जीएसटी के)। सोयाबीन तिलहन मिल डिलिवरी भाव 4,045 – 4,070 लूज में 3,895 — 3,945 रुपये। मक्का खल (सरिस्का) – 3,500 रुपये प्रति क्विंटल।