मुंबई। लगातार चौथे दिन शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी रहा। गुरुवार को बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 266.51 अंक टूटकर 31,531.33 और निफ्टी 87.80 पॉइंट गिरकर 9820.25 पर बंद हुआ।
कमजोर वैश्विक संकेतों से घरेलू शेयर बाजारों में शुरुआत ही नरमी के साथ हुई। सेंसेक्स शुरआती कारोबार में 160 अंक गिरावट में खुला और एनएसई का निफ्टी 9900 के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे आ गया। घरेलू शेयर बाजारों में खुदरा और विदेशी निवेशकों की पूंजी निकासी से धारणा कमजोर रही है।
30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स सुबह 160.05 अंक यानी 0.50 फीसदी टूट कर 31637.79 अंक पर खुला। ऑटो, पीएसयू, पावर, तेल और गैस, पूंजीगत वस्तुएं, बैंक और धातु समूह की कंपनियों के शेयर 1.40 फीसदी तक गिर गए। पिछले तीन कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स 500 अंक से अधिक कमजोर हो चुका है।
ब्रोकरों ने बताया कि भू-राजनैतिक तनाव के कारण अमेरिका औप यूरोप में बिकवाली होने, एशियाई बाजारों से कमजोर संकेत मिलने और विदेशी निवेशकों की पूंजी निकासी से घरेलू बाजार दबाव में रहे। इसके अलावा, टाटा मोटर्स और आयशर मोटर्स जैसी कंपनियों का तिमाही परिणाम उम्मीद से कमजोर रहने के कारण भी बिकवाली को बल मिला।