Audi Q8 सेलेब्रेशन एडिशन भारत में लॉन्च, जानिए कीमत एवं फीचर्स

0
545

नई दिल्ली। Audi India भारत में फेस्टिवल सीजन से पहले अपनी नई Audi Q8 सेलेब्रेशन एडिशन लॉन्च कर दी है। यह आउडी Q8 अपने स्टैंडर्ड वर्जन से करीब 34 लाख रुपये सस्ती है। इस कार को कंपनी ने 98.98 लाख रुपये के प्राइस टैग के साथ लॉन्च किया है। वहीं कार के स्टैंडर्ड एडिशन की कीमत 1.33 लाख रुपये है। भारत में यह कार BMW X6, Mercedes-AMG GLE 53 4MATIC+ Coupe और Porsche Cayenne Coupe जैसी कारों को टक्कर देगी।

ऑउडी फोन बॉक्स लाइट वायरलेस चार्जिंग सिस्टम
इस कार में ऑउडी फोन बॉक्स की जगह ऑउडी फोन बॉक्स लाइट वायरलेस चार्जिंग सिस्टम दिया गया है। सेलेब्रेशन एडिशन में ऑपरेटिंग बटन मैट ब्लैक फिनिश के साथ आते हैं जबकि स्टैंडर्ड मॉडल में एल्युनिमिनियम के बटन का इस्तेमाल किया गया है।

​स्टैंडर्ड एडिशन से कितनी अलग ?
इस एडिशन में अडैप्टिव सस्पेंशन की जगह स्टैंडर्ड सस्पेंशन दिया गया है जो डैम्पर कंट्रोल के साथ आता है। कार में Bang & Olufsen ऑडियो सिस्टम की जगह स्टैंडर्ड ऑउडी ऑडियो सिस्टम दिया गया है।

​ये धांसू फीचर्स भी मौजूद
इस कार में HD Matrix LED हेडलैम्प्स, ड्यूल टचस्क्रीन, हैप्टिक रिस्पॉन्स, MMI नेविगेशन, ऑउडी वर्चुअल कॉकपिट, ऑउडी स्मार्टफोन इंटरफेस, पैनॉरैमिक सनरूफ जैसे कई धांसू फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा कार में 8 एयरबैग्स, एम्बिएंट लाइटनिंग और ऑडी पार्क असिस्टैंट जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं।