आरबीआई के फैसले से सेंसेक्स 326.82 अंक उछल कर 40,509 पर बंद

0
590

मुंबई। आरबीआई के फैसले से कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन बीएसई सेंसेक्स 326.82 अंक ऊपर 40,509.49 और निफ्टी 79.60 अंक ऊपर 11,914.20 के स्तर पर बंद हुआ। रेपो रेट 4% पर स्थिर रखने की खबर से बाजार में बैंकिंग शेयरों में शानदार खरीदारी है। निफ्टी बैंक इंडेक्स में 655 अंकों की बढ़त के साथ 23,846 के स्तर पर बंद हुआ । जबकि ऑटो और मेटल गिरावट के साथ बंद हुए।

निफ्टी में विप्रो और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में 4-4 फीसदी की बढ़त रही। इसके अलावा एक्सिस बैंक और एसबीआई के शेयरों में भी 3-3 फीसदी की तेजी रही। जबकि ग्रासिम का शेयर 3% नीचे फिसलकर बंद हुआ है। सुबह बीएसई 43.58 अंक ऊपर 40,226.25 पर और निफ्टी 17.45 अंक ऊपर 11,852.05 के स्तर पर खुला था।

आरबीआई का फैसला
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी (MPC) ने रेपो रेट को स्थिर रखने का फैसला लिया है, जो वर्तमान में 4% है। यह फैसला 7 अक्टूबर से चल रही तीन दिवसीय बैठक के बाद लिया गया है। इससे फिलहाल लोन की दरें भी कम नहीं होंगी। अगस्त में भी रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया था। इसके अलावा आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने वित्त वर्ष 2021 की रीयल जीडीपी ग्रोथ में 9.5% गिरावट की आशंका जताई है।

निफ्टी-50 इंडेक्स में आज के टॉप गेनर स्टॉक्स

कंपनीबंद भावबढ़त (%)
विप्रो375.254.40
आईसीआईसीआई बैंक403.254.06
एक्सिस बैंक468.803.74
एसबीआई198.553.68
एचडीएफसी बैंक1,235.203.64

निफ्टी-50 इंडेक्स में आज के टॉप लूजर स्टॉक्स

कंपनीबंद भावगिरावट(%)
ग्रासिम749.602.69
हिंडाल्को169.852.53
यूपीएल497.452.35
सन फार्मा513.002.12
एसबीआई लाइफ804.002.08

बीएसई पर करीब 50% कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही

  • बीएसई का मार्केट कैप 160 लाख करोड़ रुपए रहा
  • 2,854 कंपनियों के शेयरों में ट्रेडिंग हुई। इसमें 1,231 कंपनियों के शेयर बढ़त में 1,453 कंपनियों के शेयर में गिरावट रही
  • 112 कंपनियों के शेयर 1 साल के उच्च स्तर और 64 कंपनियों के शेयर एक साल के निम्न स्तर पर रहे
  • 247 कंपनियों के शेयर में अपर सर्किट और 213 कंपनियों के शेयर में लोअर सर्किट लगा