कोटा। आज भारत में मोटोरोला ने नया मोटोरोला रेज़र 5जी लाॅन्च किया। यह भारत में इससे पिछली जरनेशन के स्मार्टफोन का ज्यादा रिफाईंड, बेहतर व शक्तिशाली उत्तराधिकारी है। इसमें वाटर रेपलेंट डिज़ाईन है और यह 200,000 फ्लिप्स तक काम कर सकता है। इसकी विशेषताओं में ओआईएस के साथ दुनिया का सबसे उन्नत 48 मेगापिक्सल एफ/1.7 सेल्फी कैमरा है, जो डिवाईस ओपन होने पर रियर कैमरा के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें 3डी फाॅम्र्ड ग्लास के साथ मेटल एवं ग्लास बाॅडी और 7000 सीरीज़ के एलुमीनियम का इस्तेमाल किया गया है। इसमें अत्याधुनिक 2.7’’ के सेकंडरी क्विक व्यू डिस्पले का इस्तेमाल हुआ है। रेज़र 5जी ग्लोबल रेडी 5जी स्मार्टफोन है और 25 देशों में 5जी को सपोर्ट करता है।
7000 सीरीज़ के एलुमीनियम के साथ इसका पाॅलिश्ड 3डी ग्लास इसे सबसे अलग व आकर्षक रूप प्रदान करता है। रेज़र को ओपन करने पर इसका 6.2 इंच फोल्डेबल, फ्लेक्स व्यू डिस्प्ले बाहर आ जाता है। नया रेज़र क्षैतिज दिशा में ओपन करने पर यह 21ः9 सिनेमा विज़न एस्पैक्ट अनुपात प्रदान करता है, जिसके द्वारा आप उसी अल्ट्रा-वाईड आकार में वीडियो देख सकते हैं, जिसका उपयोग फिल्म उद्योग करता है। ऊध्र्वाधर यानि वर्टिकल दिशा में पकड़ने पर इसके संकरे डिज़ाईन के चलते आप इसे एक हाथ से बहुत आसानी से आपरेट कर सकेंगे।
इसका डिस्प्ले हमारे अद्वितीय हिंज़ डिज़ाईन के साथ काम करता है। यह फोल्डेबल डिवाईस में जीरो गैप क्लोजऱ प्रदान करता है, जिससे अंदर की ओर का डिस्प्ले सुरक्षित रहता है और रेज़र अल्ट्राॅ काॅम्पैक्ट बन जाता है। हमने रेज़र के उपयोगकर्ताओं का फीडबैक लिया और कठोर फ्लिप चक्र, ड्राॅप, तापमान एवं अन्य स्ट्रेस टेस्टिंग के लिए डाइनामिक फोल्डिंग सिस्टम की जाँच की, ताकि इसे ज्यादा भरोसेमंद व टिकाऊ बनाया जा सके।
हमने पाया कि औसत उपयोगकर्ता रेज़र को दिन में 40 बार फ्लिप करता है, जबकि पाॅवर यूज़र रेज़र को दिन में 100 बार फ्लिप करता है। हमारे फ्लिप चक्र की जाँच में सामने आया कि रेज़र 200,000 फ्लिप्स तक काम कर सकता है, यानि कि यह एक पाॅवर यूज़र द्वारा 5 सालों से ज्यादा समय तक उपयोग किया जा सकेगा। साथ ही एक कस्टम प्रोटेक्टिव कोटिंग इसे स्क्रैच से बचाती है, जबकि डिवाईस के अंदर की ओर वाटर रेपलेंट बैरियर इसे पानी में गिरने, भीगने, बारिश आदि से बचाता है।