कोरोना से बचाव के लिए जनआंदोलन में कोटा व्यापार महासंघ पूरी भागीदारी निभाएगा

0
465
बिना मास्क प्रवेश वर्जित के स्टीकर का विमोचन करते हुए।

कोटा। राजस्थान सरकार की ओर से आज जिला परिषद के सभागार में कोरोनावायरस जन जागृति एवं जन आंदोलन के शुभारंभ किया गया। इस दौरान कोटा व्यापार महासंघ द्वारा जारी ‘नो मास्क नो एंट्री’ के स्टीकर का विमोचन राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी, स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल, कृषि मंत्री एवं कोटा क्षेत्र के प्रभारी लालचंद कटारिया द्वारा किया गया। इस अवसर पर कोटा व्यापार महासंघ के सचिव यश मालवीय एवं नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष एवं शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रविंद्र त्यागी भी मौजूद थे।

कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन एवं महासचिव अशोक माहेश्वरी ने बताया कि महासंघ द्वारा कोरोनावायरस से बचाव के लिए जन जागृति एवं जन आंदोलन अभियान के दौरान मास्क एवं स्टीकर बांटने का कार्य पूरे शहर में चलाया जा रहा है। महासंघ के आह्वान पर कोटा शहर के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर बिना मास्क के प्रवेश वर्जित के स्टीकर लगाए जा रहे हैं। बिना मास्क के किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। साथ ही बाजारों में बिना मास्क के घूम रहे आमजनों ,ग्राहकों को निशुल्क मास्क क्षेत्रीय व्यापार संघो द्वारा दिया जा रहा है। कोटा व्यापार महासंघ राज्य सरकार की ओर से कोरोनावायरस के बचाव के लिए जो भी जन आंदोलन चलायेगा उसमें पूर्ण सहयोग करेगा।

कोटा में कोचिंग शीघ्र शुरू करवाने की मांग
कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन महासचिव अशोक माहेश्वरी ने नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल से वार्ता कर कोटा में कोचिंग शीघ्र शुरू करवाने के लिए एक ज्ञापन सौंपा । उन्होंने कोटा में कोचिंग के बंद होने से शहर की अर्थव्यवस्था ख़राब होने का जिक्र किया। धारीवाल ने जिला शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रविंद्र त्यागी एवं कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष जैन एवं महासचिव माहेश्वरी को कहा कि वे कोचिंग संचालकों को जयपुर लेकर आयें। वहां मुख्यमंत्री से वार्ता कर इस दिशा में कोई ठोस कदम उठाया जाएगा।