GST कलेक्शन सितंबर में बढ़कर 95,480 करोड़ रुपए रहा

0
1609

मुंबई। सितंबर महीने में 95 हजार 480 करोड़ रुपए का वस्तु एवं सेवा कर (GST) कलेक्शन हुआ है। यह पिछले 6 महीनों में किसी एक महीने में सबसे ज्यादा है। मार्च से देश में लॉकडाउन शुरू हुआ है और उसके बाद से यह अब तक का रिकॉर्ड स्तर है।

पिछले महीने से 10.4 प्रतिशत ज्यादा कलेक्शन
वित्त मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक अगस्त की तुलना में सितंबर में जीएसटी कलेक्शन में 10.4 प्रतिशत की बढ़त रही है। अगस्त में 86 हजार 449 करोड़ रुपए का जीएसटी कलेक्शन आया था। जबकि पिछले साल अगस्त की तुलना में यह 4 प्रतिशत ज्यादा है। कुल ग्रॉस कलेक्शन में केंद्र सरकार का हिस्सा 17 हजार 741 करोड़ रुपए रहा है। राज्यों का हिस्सा 23 हजार 131 करोड़ रुपए रहा है। आईजीएसटी का हिस्सा 47 हजार 484 करोड़ रुपए रहा है।

सामानों के आयात से 22 हजार 442 करोड़ रुपए मिला
आंकड़ों के मुताबिक 22 हजार 442 करोड़ रुपए सामानों के आयात से मिला है। 7,124 करोड़ रुपए सेस के तहत मिला है। सरकार ने इस दौरान 21 हजार 260 करोड़ रुपए सीजीएसटी के तहत सेटल किया, जबकि 16 हजार 997 करोड़ रुपए एसजीएसटी के तहत सेटल किया। रेगुलर सेटलमेंट के बाद केंद्र सरकार ने कुल 39 हजार 1 करोड़ रुपए और राज्य सरकारों ने 40 हजार128 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। राज्य सरकारें 5 अक्टूबर को जीएसटी काउंसिल की मीटिंग में हिस्सा लेंगी।

अनलॉक शुरू होने से अर्थव्यवस्था में तेजी आई
जीएसटी में यह बढ़त इसलिए आई है क्योंकि हाल में अनलॉक शुरू हुआ है और साथ ही आर्थिक गतिविधियां भी रफ्तार पकड़ रही हैं। इसी के साथ अंतरराष्ट्रीय ट्रेड भी शुरू हो गया है। जीएसटी के रेवेन्यू में बढ़त से यह संकेत मिल रहा है कि बिजनेस ऑपरेशन का आउटलुक ठीक है।