नो मास्क-नो एंट्री की मुहिम में सभी व्यापारिक संगठन जुड़ें : कोटा व्यापार महासंघ

0
560

कोटा। कोटा व्यापार महासंघ की ओर से कोरोना वायरस से बचाव को लेकर छेड़ी गई नो मास्क-नो एंट्री मुहिम के चलते कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी ने शॉपिंग सेंटर, गुमानपुरा, रावतभाटा रोड, माणक भवन कोटडी रोड, यू मार्केट केनाल रोड पर भ्रमण कर व्यापारियों से मुलाकात की।

उन्होंने बताया कि इन बाज़ारों के प्रतिष्ठानों के बाहर बिना मास्क के प्रवेश वर्जित के स्टीकर व्यापार संघ एवं स्वयं व्यापारियों द्वारा लगाए जा रहे हैं। उन्होंने शहर के सभी व्यापारियों एवं व्यापार संगठनों से नो मास्क-नो एंट्री की मुहिम से जुड़ने की अपील की।

इस अवसर पर यू मार्केट व्यापार संघ कैनाल रोड गुमानपुरा द्वारा प्रत्येक प्रतिष्ठानों पर बिना मास्क प्रवेश वर्जित के स्टीकर व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी के सानिध्य में लगवाए गए। साथ ही बाजारों में राहगीरों एवं दुकानों में बिना मास्क आने वाले ग्राहकों को सस्थां की ओर से निशुल्क मास्क वितरित किए गए।

यू मार्केट व्यापार संघ कैनाल रोड के अध्यक्ष शाहिद मोहम्मद मुल्तानी एवं सचिव पुरुषोत्तम छाबड़िया, क्रोकरी व्यापार संघ के अध्यक्ष अशोक जैन एवं सचिव महेश कुमार ने कहा कि हमारी संस्था के व्यापारी को बिना मास्क के किसी भी ग्राहक प्रवेश एंव सामान नहीं दे रहे है।

साथ ही बिना मास्क आने वाले ग्राहकों को निशुल्क मास्क उपलब्ध करवा रहे हैं। इस अवसर पर क्षेत्र के व्यापारी अब्दुल रहमान, जयपाल ,पारूमल आदि व्यापारियाे ने भी सहयोग किया ।

कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन एवं महासचिव अशोक माहेश्वरी ने बताया कि कोटा व्यापार महासंघ के आह्वान पर शहर के सभी क्षेत्रों में स्थानीय व्यापार संघो द्वारा यह मुहिम चालू की गई है, ताकि कोरोनावायरस पर अंकुश लगाया जा सके।