निवेशकों की मुनाफावसूली से सेंसेक्स 66 अंक लुढ़क कर 37,668 पर बंद

0
492

मुंबई। निवेशकों की मुनाफावसूली से बुधवार को कारोबार के तीसरे दिन बीएसई सेंसेक्स 65.66 अंक नीचे 37,668.42 पर और निफ्टी 21.80 अंकों की गिरावट के साथ 11,131.85 पर बंद हुआ। बाजार में मेटल, फार्मा और पीएसयू बैंकिंग शेयरों में भारी बिकवाली रही। सुबह बीएसई 390.86 अंक ऊपर 38,124.94 पर और निफ्टी 105 अंक ऊपर 11,258.75 के स्तर पर खुला था।

एसपी ग्रुप और टाटा समूह में अलगाव की खबर के चलते टीसीएस का शेयर 2 फीसदी और टाटा स्टील का शेयर 3 फीसदी नीचे बंद हुआ। निफ्टी में भारती एयरटेल और भारती इंफ्राटेल का शेयर 8-8 फीसदी नीचे गिरकर बंद हुआ। इसके अलावा जी एंटरटेनमेंट का शेयर 3 फीसदी नीचे बंद हुआ।

आज बढ़ने वाले शेयरों में रियल्टी, बैंकिंग और एफएमसीजी सेक्टर के स्टॉक्स शामिल रहें। एक्सिस बैंक और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में क्रमश: 2 और 1 फीसदी की बढ़त रही। इसके अलावा एचयूएल और गेल के शेयरों में 1-1 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए। बीएसई में रूट मोबाइल का शेयर 20 फीसदी की शानदार बढ़त के साथ बंद हुआ।

आज के टॉप-5 गेनर स्टॉक्स

कंपनीबंद भावबढ़त (%)
एक्सिस बैंक422.002.43
कोल इंडिया122.402.38
गेल85.601.72
एचडीएफसी बैंक1,048.951.31
हिंदुस्तान युनिलिवर2,052.501.27

आज के टॉप-5 लूजर स्टॉक्स

कंपनीबंद भावगिरावट (%)
भारती इंफ्राटेल165.508.26
भारती एयरटेल432.508.16
टाटा स्टील361.153.47
जी एंटरटेनमेंट190.703.25
इंडसइंड बैंक527.952.95

बीएसई पर करीब 50 फीसदी कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही

  • बीएसई का मार्केट कैप 152 लाख करोड़ रुपए रहा
  • 2,796 कंपनियों के शेयरों में ट्रेडिंग हुई। इसमें 1,216 कंपनियों के शेयर बढ़त में 1,418 कंपनियों के शेयर में गिरावट रही
  • 98 कंपनियों के शेयर 1 साल के उच्च स्तर और 66 कंपनियों के शेयर एक साल के निम्न स्तर पर रहे
  • 199 कंपनियों के शेयर में अपर सर्किट और 315 कंपनियों के शेयर में लोअर सर्किट लगा