Renault Triber की कीमत में 13,000 रुपये तक का इजाफा

0
1025

नई दिल्ली। देश की सबसे सस्ती एमपीवी कही जानें वाली ट्राइबर (Renault Triber) की कीमतों में कंपनी ने एक बार फिर से इजाफा कर दिया है। बता दें, इस कार को अगस्त 2019 में लॉन्च किया गया था। जिसके बाद से ट्राइबर की कीमत में चौथी बार कंपनी ने बढ़ोत्तरी की है। रेनो ट्राइबर के वैरिएंट्स की कीमत में 11,500 रुपये से लेकर 13,000 रुपये तक का इजाफा किया है। वहीं इससे पहले कंपनी ने इसकी कीमत में 29,000 रुपये तक का इजाफा किया था।

इस सेगमेंट में लोगों को आती है खूब पसंद : बताते चलें कि रेनो इंडिया ने अगस्त 2020 में बिक्री में 41 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है, जिसमें ट्राइबर की कुल 3,906 यूनिट शामिल हैं। वहीं कंपनी की Kwid लंबे समय से नंबर 1 सेलिंग कार रही है। Triber MPV सब 4-मीटर सेगमेंट में खासी लो​कप्रिय है, इसके डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 3,990 मिमी, चौड़ाई 1,739 मिमी और ऊंचाई 1,643 मिमी है। वहीं इसमें 2,636mm का व्हीलबेस और 182mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है।

625 लीटर तक बूट स्पेस का कर सकते हैं इस्तेमाल: इस कार की खास बात यह है कि यह अपने 5 सीटर अवतार में 625 लीटर के बूट स्पेस के साथ आती है। वहीं 6 सीटर अवतार में इसका बूट स्पेस 320 लीटर और 7 सीटर अवतार में 84 लीटर तक हो जाता है। इसके साथ ही ट्राइबर की तीसरी पंक्ति की सीटों को पूरी तरह से हटाया जा सकता है।

इंजन विकल्प: बतौर इंजन इस कार में 1.0 लीटर का 3 सिलेंडर युक्त पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 70 hp की पावर और 96 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड AMT ऑप्शन के साथ जोड़ा गया है। वहीं मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इसमें एक नया 1.0 लीटर का 3 सिलेंडर युक्त टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन भी पेश कर सकती है।