नई दिल्ली। हाजिर बाजार में मांग बढ़ने और कारोबारियों के अपनी स्थिति मजबूत करने से वायदा बाजार में कच्चे पाम तेल के भाव आज 0.62 फीसदी बढ़कर 490.30 रुपये प्रति दस किलोग्राम पर पहुंच गए। इसके अलावा आपूर्ति में गिरावट के कारण भंडार कम होने से भी इसके भाव को समर्थन मिला।
मल्टी कमॉडिटी एक्सचेंज में इस महीने की आपूर्ति वाला कच्चा पाम तेल तीन रुपये यानी 0.62 प्रतिशत की बढ़त लेकर 490.30 रुपये प्रति दस किलोग्राम पर पहुंच गया। इसमें 435 लॉट का कारोबार किया गया।
इसी तरह, सितंबर की आपूर्ति वाला कच्चा पाम तेल 2.30 रुपये यानी 0.47 फीसदी मजबूत होकर 490.10 रुपये प्रति दस किलोग्राम रहा।
इसमें 80 लॉट का कारोबार किया गया। विश्लेषकों के अनुसार, हाजिर बाजार में मांग में तेजी आने के साथ ही कारोबारियों द्वारा अपनी स्थिति मजबूत करने से वायदा कारोबार में कच्चे पाम तेल को समर्थन मिला है।