मुंबई। सोमवार को कारोबार के पहले दिन बीएसई सेंसेक्स 33.13 अंक नीचे 38,812.69 पर और निफ्टी 11,500 के स्तर पर खुला। बाजार में आईटी शेयरों में तेजी है। एचसीएल के शेयर में 4 फीसदी की बढ़त है। इसके अलावा टीसीएस और इंफोसिस के स्टॉक्स में भी 1-1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त है। जबकि बजाज ऑटो और गेल के शेयर में 2-2 फीसदी की गिरावट है।
इससे पहले शुक्रवार को बीएसई 134.03 अंकों की गिरावट के साथ 38,845.82 पर और निफ्टी 11.15 अंक नीचे 11,504.95 पर बंद हुआ था। बीते हफ्ते बाजार में आईटी और फार्मा शेयरों में बढ़त देखने को मिली थी। शुक्रवार को फार्मा इंडेक्स 5 फीसदी ऊपर 12,320.90 के स्तर पर बंद हुआ था। डॉ रेड्डीज के शेयर में 10 फीसदी और सिप्ला के शेयर में 7 फीसदी की बढ़त रही थी। जबकि ज्यादातर बैंकिंग स्टॉक्स गिरावट के साथ बंद हुए थे। एचडीएफसी बैंक के शेयर में 2.28 फीसदी की गिरावट रही थी।