सेंसेक्स 220.57 अंक उछल कर 39,200 और निफ्टी 11,584 पर खुला

0
853

मुंबई। शुक्रवार को कारोबार के आखिरी दिन बीएसई सेंसेक्स 220.57 अंक ऊपर 39,200.42 पर और निफ्टी 64.55 अंक ऊपर 11,584.10 पर खुला। बाजार में फार्मा शेयरों में तेजी है। ल्युपिन के शेयर में 6 फीसदी तक की बढ़त है। जबकि सिप्ला ​​​​​​ का शेयर 6 फीसदी और डॉ रेड्‌डीज का शेयर 5 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा आईटी स्टॉक टेक महिंद्रा के शेयर में 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त है। वहीं गिरने वाले शेयरों एचयूएल का शेयर 1 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है।

इससे पहले गुरुवार को बीएसई 323 अंक नीचे 38,979.85 पर और निफ्टी 85.30 अंकों की गिरावट के साथ 11,519.25 पर बंद हुआ था। कल कारोबार की शुरुआत भी गिरावट के साथ हुई थी। बीएसई 182.21 अंक नीचे 39,120.64 पर और निफ्टी 65.15 अंक नीचे 11,539.40 पर खुला था। कल गिरने वाले शेयरों में बैंकिंग और ऑटो स्टॉक्स शामिल थे।

इसमें आईसीआईसीआई बैंक और एसबीआई के शेयरों में 1-1 फीसदी की गिरावट रही। जबकि टाटा मोटर्स का शेयर 3 फीसदी नीचे बंद हुआ था। बाजार में गिरावट के बीच कल फार्मा स्टॉक डॉ रेड्‌डीज का शेयर 4 फीसदी और आईटी स्टॉक एचसीएल टेक का शेयर 2 फीसदी ऊपर बंद हुए थे।