Toyota Urban Cruiser 23 सितंबर को होगी लॉन्च, जानिए फीचर एवं कीमत

0
944

नई दिल्ली। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स लंबे समय से अपनी नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी अर्बन क्रूजर को लेकर चर्चा में है। जिसकी लांचिंग तारीख से फिलहाल पर्दा उठ गया है। बता दें, कंपनी भारत में आगामी 23 सितंबर 2020 को अर्बन क्रूजर सब -4 मीटर एसयूवी को लॉन्च करेगी। जो मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज्जा पर बेस्ड है। अगर आप इस कार को बुक करना चाहते हैं तो टोयोटा डीलरशिप पर 11,000 रुपये की टोकन राशि देकर प्री-बुकिंग कर सकते हैं।

तीन वैरिएंट के साथ सिंगल इंजन का मिलेगा विकल्प: बता दें, टोयोटा की इस एसयूवी को अगर आप ‘Respect Package’ के तहत बुक करते हैं, तो कंपनी दो साल के मेंटेनेंस का विकल्प दे रही है। इसके साथ ही इस कार को तीन वेरिएंट्स- मिड, हाई और प्रीमियम में पेश किया जाएगा। जिसमें 1.5 लीटर का 4-सिलेंडर युक्त पेट्रोल इंजन शामिल होगा। यह वही मोटर है जो मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज्जा में ड्यूटी करती है। रिपोर्ट के अनुसार इस कार के सभी वेरिएंट 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स विकल्पों के साथ उपलब्ध होंगे।

डिजाइन और फीचर्स : डिजाइन की बात करें तो इसके फ्रंट में एलईडी फॉग लैंप, सेंटर कैप के साथ डायमंड कट अलॉय व्हील्स, ऑटो रेन सेंसिंग वाइपर्स और डे/नाइट रियर व्यू मिरर जैसे फीचर्स खासतौर पर टॉप-एंड ट्रिम पर दिए जाएंगे। वहीं क्रोम और ग्रे फिनिश, एलईडी पैकेज, स्टील व्हील के साथ फुल व्हील कवर, डुअल-टोन इंटीरियर, ऑटोमैटिक एसी यूनिट, रेन पैटर्न में डार्क ब्राउन फैब्रिक सीट, ब्लूटूथ के साथ इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ ट्विन-स्लेट वेज फ्रंट ग्रिल स्टैंडर्ड रखे जाएंगे। इसके साथ ही USB/Aux-in कनेक्टिविटी और रिमोट कंट्रोल, इंजन पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन के साथ स्मार्ट एंट्री, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल जैसे फीचर्स भी शामिल होंगे।

टोयोटा अर्बन क्रूजर कलर विकल्प: टोयोटा अर्बन क्रूजर 6 मोनोटोन और 3 डुअल-टोन कलर स्कीम में लॉन्च की जाएगी। जिसमें सनी व्हाइट रूफ के साथ डुअल-टोन ग्रूवी ऑरेंज और सिज़लिंग ब्लैक रूफ पेंट स्कीम के साथ रस्टिक ब्राउन और मोनोटोन रस्टिक ब्राउन शेड का विकल्प दिया जाएगा।